नोएडा (शिखर समाचार)
नोएडा मेट्रो के ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी तक प्रस्तावित रूट को केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी मिल गई है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (महुआ) ने योजना पर मुहर लगाते हुए एनएमआरसी को स्वीकृति पत्र भेज दिया है। इस मंजूरी के साथ ही अब ग्रेटर नोएडा डिपो से 2.6 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बिछाया जाएगा, जिस पर मेट्रो की रफ्तार तीन साल में पहुंच जाएगी बोडाकी तक।
मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब के साथ नए स्टेशन जुनपत और बोडाकी: 416 करोड़ की परियोजना को मिली केंद्र की मंजूरी
इस रूट पर दो स्टेशन बनाए जाएंगे जुनपत और बोडाकी। खास बात यह है कि बोडाकी में मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब (एमएमटीएच) विकसित हो रहा है, जिसमें रेलवे टर्मिनल, बस डिपो और मेट्रो तीनों को एकीकृत किया जाएगा। ऐसे में यह स्टेशन भविष्य में यात्रियों के बड़े केंद्र के रूप में उभरेगा। नोएडा मेट्रो के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद के मुताबिक यह प्रस्ताव 26 मई को केंद्र के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है।
इस पूरी परियोजना पर कुल 416.34 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें केंद्र सरकार 20 फीसदी यानी करीब 70.59 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी देगी, जबकि राज्य सरकार 24 प्रतिशत यानी 91.08 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बाकी 60 प्रतिशत राशि लगभग 211.80 करोड़ रुपये डोमेस्टिक लोन और पीपीपी मॉडल से जुटाई जाएगी, जबकि भूमि अधिग्रहण पर करीब 10.44 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
नोएडा में नया 11.56 किमी मेट्रो कॉरिडोर: 2254 करोड़ की योजना से बढ़ेगी यात्री सुविधा और कनेक्टिविटी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mayor-inspected-gaushala-all-good/
वहीं दूसरी ओर नोएडा में बॉटेनिकल गार्डन से लेकर सेक्टर-142 तक एक नया 11.56 किलोमीटर लंबा मेट्रो कॉरिडोर प्रस्तावित है, जिसकी डीपीआर राज्य कैबिनेट से पास होकर केंद्र को भेजी जा चुकी है। अनुमान है कि इस रूट पर रोजाना 1 से 1.25 लाख लोग यात्रा करेंगे। इस लिंक लाइन पर बॉटेनिकल गार्डन, सेक्टर-44, नोएडा ऑफिस, सेक्टर-97, सेक्टर-105, सेक्टर-108, सेक्टर-93, और पंचशील बालक इंटर कॉलेज जैसे प्रमुख स्टेशन होंगे। इस योजना पर लगभग 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है और इसे पांच साल की समयसीमा में पूरा किया जाएगा।
इन दोनों परियोजनाओं के साथ नोएडा मेट्रो को नया विस्तार मिलेगा और आने वाले वर्षों में ट्रांसपोर्ट सिस्टम को और मजबूत किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतरीन सुविधा और तेज कनेक्टिविटी मिल सकेगी।