गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार) गढ़मुक्तेश्वर-अमरोहा संसदीय क्षेत्र के सांसद कंवर सिंह तंवर ने लोकसभा के मौजूदा सत्र के दौरान मेरठ से गढ़मुक्तेश्वर तक नमो भारत रैपिड रेल सेवा शुरू करने की मांग को गंभीरता से संसद पटल पर रखा। उन्होंने तर्क दिया कि इस रूट पर हाईस्पीड रेल की शुरुआत क्षेत्रवासियों के साथ-साथ गंगा स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान साबित होगी।
सांसद तंवर का प्रस्ताव: मेरठ से गढ़मुक्तेश्वर तक तेज और सुरक्षित परिवहन से बढ़ेगा धार्मिक पर्यटन और स्थानीय व्यवसाय
सांसद तंवर ने कहा कि हर पूर्णिमा, अमावस्या और विशेष रूप से श्रावण मास में ब्रजघाट गंगा तट पर विशाल संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में यदि मेरठ जैसे बड़े शहर से गढ़मुक्तेश्वर तक तेज, सुगम और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध हो जाती है, तो न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय कारोबार और धार्मिक पर्यटन को भी नई रफ्तार मिलेगी।
मेरठ-गढ़ रैपिड रेल से तीर्थयात्रा और क्षेत्रीय विकास को नई उड़ान मिलेगी: सांसद तंवर की अहम पेशकश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dm-warned-over-igrs-issues-salaries-withheld/
उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि वर्तमान समय में मेरठ और गढ़ के बीच यातायात साधनों की सीमित व्यवस्था तीर्थयात्रियों के लिए एक बड़ी बाधा बनी हुई है। यदि इस क्षेत्र को रैपिड रेल से जोड़ा जाए, तो यह न सिर्फ तीर्थ स्थलों को मुख्यधारा से जोड़ेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास की संभावनाएं भी कई गुना बढ़ेंगी।
रैपिड ट्रेन से गढ़मुक्तेश्वर को मिलेगी नई पहचान: स्थानीय उम्मीदें और केंद्र सरकार की भूमिका पर नजर
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mayor-inspected-gaushala-all-good/
स्थानीय लोगों का भी मानना है कि रैपिड ट्रेन चलने से गढ़मुक्तेश्वर जैसे धार्मिक स्थल को एक नई पहचान मिलेगी और आवागमन की जटिलताएं काफी हद तक खत्म हो सकेंगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि केंद्र सरकार सांसद की इस पहल पर कितना ध्यान देती है और क्या यह मांग भविष्य की योजना में तब्दील होती है या नहीं।
