नोएडा (शिखर समाचार) सेक्टर चाई थ्री की ग्रीन बेल्ट में पेड़ों की अवैध कटाई की घटना पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जबरदस्त सख्ती दिखाते हुए न सिर्फ जिम्मेदार ठेकेदार पर बड़ी कार्रवाई की है, बल्कि विभागीय लापरवाही पर भी शिकंजा कस दिया है। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने खुद मौके पर पहुंचकर पेड़ों की कटाई की पुष्टि की और तत्परता से सख्त निर्णयों की घोषणा की।
पेड़ों की अवैध कटाई पर सख्त एक्शन: एजेंसी ब्लैकलिस्ट, अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश
प्राधिकरण ने ग्रीन बेल्ट की देखरेख के लिए नियुक्त योगेंद्र एसोसिएट्स को न केवल ब्लैकलिस्ट करने का आदेश दिया है, बल्कि उसकी जमा जमानत राशि जब्त करते हुए एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति भी दी है। इतना ही नहीं, उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस, प्रबंधक को प्रतिकूल प्रविष्टि और सहायक प्रबंधक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए सुपरवाइजर अनूप भाटी और तकनीकी सुपरवाइजर महेश तिवारी का अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय भी ले लिया गया है।
इस पूरे मामले पर नाराज़गी जताते हुए सीईओ एनजी रवि कुमार ने दोषियों को बख्शने से इनकार किया और स्पष्ट कहा कि पेड़ों की कटाई जैसे कृत्य न केवल पर्यावरण के खिलाफ हैं बल्कि जनहित के साथ भी विश्वासघात हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि वन विभाग की अनुमति के बगैर किसी भी प्रकार की हरित कटाई को प्राधिकरण कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगा।
बिना अनुमति पेड़ काटने पर खुलासा, प्राधिकरण चलाएगा विशेष पौधरोपण अभियान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sena-braj-oppose-bihari-ji-corridor/
एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस के नेतृत्व में की गई जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पेड़ों को बिना किसी अधिकृत अनुमति के काटा गया। उल्लेखनीय है कि योगेंद्र एसोसिएट्स को इसी वर्ष अप्रैल में चाई थ्री सहित कुछ अन्य क्षेत्रों की ग्रीन बेल्ट के रखरखाव का दो वर्षीय अनुबंध दिया गया था।
सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के नागरिकों से अपील की है कि वे पेड़ों को काटने के बजाय उनकी देखभाल करें, पर्यावरण की रक्षा करें और शहर को हरा-भरा बनाए रखने में सहभागी बनें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्राधिकरण जल्द ही एक विशेष पौधरोपण अभियान की शुरुआत करेगा, जिसमें जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्रवाई आने वाले समय में हरित क्षेत्र से छेड़छाड़ करने वालों के लिए एक कड़ा संदेश मानी जा रही है।