Shravan Shivratri पर शिवालयों में श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, घुमेश्वर महादेव में शिवभक्तों ने किया महाजलाभिषेक और दंगल में दिखा दमखम

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
On Shravan Shivratri, a wave of devotion swept through Shiva temples IMAGE CREDIT TO MANDR SAMITI

मुरादनगर (शिखर समाचार)। श्रावण मास की शिवरात्रि पर बुधवार को नगर के शिवालयों में भक्तों की आस्था का अभूतपूर्व ज्वार देखने को मिला। हरिद्वार और गौमुख से लाया गया पवित्र गंगाजल जब हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोषों के बीच शिवलिंगों पर चढ़ा, तो वातावरण पूरी तरह शिवमय हो उठा।

सुराना के सिद्धपीठ घुमेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा आस्था का सैलाब

ALSO READ:https://www.indiatoday.in/india/story/who-is-harsh-vardhan-jain-londonia-envoy-caught-for-running-fake-embassy-2760144-2025-07-23

ग्राम सुराना स्थित प्राचीन सिद्धपीठ घुमेश्वर महादेव मंदिर में अलसुबह से ही आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों श्रद्धालुओं और कांवड़ियों ने विधिवत भगवान शिव का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया। पूरे मंदिर परिसर में जय शिव शंकर और बोल बम के घोषों ने भक्ति का अद्भुत समां बांध दिया।

तीन दिवसीय मेला और पारंपरिक दंगल बना आकर्षण का केंद्र

ग्राम प्रधान जंगली फौजी के नेतृत्व में पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dig-managed-security-from-temple-to-kanwar/

शिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर परिसर में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धा और सांस्कृतिक उत्सव का संगम देखने को मिला। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। सजीव भक्ति, भंडारा, मेलों की चहल-पहल और धार्मिक भजनों से क्षेत्र गूंजता रहा।

ग्राम प्रधान जंगली फौजी के नेतृत्व में पारंपरिक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें दूर-दराज़ से पहुंचे पहलवानों ने कुश्ती के शानदार दांव-पेच दिखाए। उपस्थित भीड़ ने उत्साहवर्धन करते हुए आयोजकों की सराहना की। वहीं मंदिर पर नरेश यादव ने ध्वजारोहण कर शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ किया।

गणमान्य अतिथियों का सम्मान और सामाजिक एकता के बीच शिवरात्रि महोत्सव की गरिमा बढ़ी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/tumor-removed-in-fortis-greater-noida/

सम्मान और सामाजिक सहभागिता की झलक
मंदिर समिति द्वारा विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, सपा नेता विकास यादव, वरिष्ठ पत्रकार राकेश मोहन गोयल, रामकिशन बंधु, अमित त्यागी, सुदर्शन प्रसाद, रीटा प्रसाद और ग्राम प्रधान जंगली फौजी आदि का सम्मान पुष्पमालाओं व अंगवस्त्र से किया गया।

इस पावन अवसर पर अरविंद भारतीय, सुशील गोयल, रघुनंदन रस्तोगी, मुकेश यादव, प्रदीप यादव, दीपक यादव, सौराज यादव, संजय कश्यप, किशन पाल यादव समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।

नगर के प्रमुख शिवालयों में भी उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्तों ने किया जलाभिषेक

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/fake-embassy-busted-in-ghaziabad-stf/

नगर के अन्य प्रमुख शिवालयों में भी उमड़ी भीड़

वहीं नगर के प्रमुख शिवालयों विजय मंडी शिव मंदिर, राधाकृष्ण शिव मंदिर, काली गली शिव मंदिर, रेलवे रोड शिव मंदिर, सत्यनारायण मंदिर और कैलाश मानसरोवर मंदिर में भी शिवभक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धाभाव से जलाभिषेक कर भोलेनाथ से मंगलकामनाएं कीं।

WhatsApp Image 2025 07 23 at 7.01.02 PM

इस अवसर पर क्षेत्र शिवमय हो गया, कांवड़ियों के जयकारे, मेले की रौनक, भक्ति का माहौल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इस शिवरात्रि को अविस्मरणीय बना दिया।

Share This Article
Leave a comment