श्रद्धालुओं की सहूलियत को लेकर प्रशासन सतर्क, DM ने शनि मंदिर पहुंचकर Kanwar व्यवस्थाओं का लिया बारीकी से जायज़ा

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
DM visits Shani Temple to closely review Kanwar arrangements IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
श्रावण मास के पावन अवसर पर जनपद गौतमबुद्ध नगर में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा सेक्टर-14ए स्थित श्री सिद्ध पीठ शनि मंदिर पहुंचकर तैयारियों की जमीनी हकीकत परखी और व्यवस्थाओं का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

डीएम का कड़ा निर्देश: कांवड़ यात्रा में ट्रैफिक, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्थाएं हों पूरी तरह दुरुस्त

ALSO READ:https://thenewsmill-com.webpkgcache.com/doc/-/s/thenewsmill.com/2025/07/air-india-flights-auxiliary-power-unit-catches-fire-after-landing-at-delhi-airport-all-passengers-safe/

निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक की आवाजाही पूरी तरह सुचारू रहे, कहीं कोई जाम या अवरोध उत्पन्न न हो। उन्होंने रात्रि विश्राम स्थलों, पेयजल आपूर्ति, बिजली की उपलब्धता, शौचालयों की स्थिति, साफ-सफाई और सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष ध्यान देने को कहा। डीएम ने दो टूक कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा ही प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, लिहाजा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने मौके पर मौजूद मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि आवश्यक दवाओं, प्राथमिक उपचार उपकरणों और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।

प्रशासन और मंदिर समिति का सहयोग: कांवड़ यात्रा की सफलता के लिए जुटे सभी पक्ष

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/shiva-devotion-fills-garhmukteshwar-in-sawan/

जिलाधिकारी ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से भी संवाद किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। समिति द्वारा किए गए इंतजामों पर संतोष जताते हुए उन्होंने सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की और कहा कि प्रशासन और धार्मिक संस्थाओं का समन्वय इस तरह के आयोजनों को सफल बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाता है।

निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, स्वास्थ्य, पुलिस, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी तथा मंदिर समिति के सदस्य मौजूद रहे।
प्रशासनिक सक्रियता और सजगता यह स्पष्ट संकेत दे रही है कि इस बार कांवड़ यात्रा पूरी तरह सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धा से परिपूर्ण माहौल में संपन्न होगी।

Share This Article
Leave a comment