Ghushmeshwar धाम में तीन दिवसीय कांवड़ मेले की धूम, श्रद्धा और शक्ति का अद्भुत संगम, दंगल बना आकर्षण का केंद्र

राष्ट्रीय शिखर
3 Min Read
Grand three-day Kanwar fair at Ghushmeshwar Dham IMAGE CREDIT TO MANDIR SAMITI

मुरादनगर (शिखर समाचार)
श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम सुराना स्थित प्राचीन श्री सिद्ध पीठ घुमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कांवड़ महोत्सव श्रद्धालुओं की भीड़ और आस्था की ऊंचाइयों के बीच ऐतिहासिक रंग में रंग गया। दूसरे दिन मंदिर परिसर शिवभक्तों के हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा, जब दूर-दराज से आए कांवड़िए भगवान शिव के जलाभिषेक हेतु उमड़ पड़े।

धार्मिक आस्था के संग उत्साह का संगम: मंदिर मेले में दंगल ने बढ़ाई उमंग

ALSO READ:https://thenewsmill-com.webpkgcache.com/doc/-/s/thenewsmill.com/2025/07/air-india-flights-auxiliary-power-unit-catches-fire-after-landing-at-delhi-airport-all-passengers-safe/

इस आयोजन की व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की गई थी, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन, विश्राम स्थल, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा गया। समिति के संरक्षक सुशील गोयल ने बताया कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, और हर बार इसकी भव्यता में निरंतर वृद्धि हो रही है।

मेले में धार्मिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक व सांस्कृतिक रंग भी खूब बिखरे। मंगलवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जंगली फौजी की देखरेख में आयोजित हुए विशाल दंगल ने मेले की भीड़ को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए नामी पहलवानों ने मिट्टी के अखाड़े में अपनी ताकत और फुर्ती का प्रदर्शन किया। मुकाबले इतने रोमांचक रहे कि दर्शकों की तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा। विजयी पहलवानों को मंदिर समिति ने सम्मानित कर उनके उत्साह को द्विगुणित किया।

सम्मान और स्नेह के बीच समापन: मेले में अतिथियों व स्वयंसेवकों को मिला विशेष सम्मान

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/cm-yogi-honors-narendra-agrawal/

मेले में विशेष अतिथि के रूप में पधारे ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी, पूर्व चेयरमैन विकास तेवतिया, भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष विपिन चौधरी, अरविंद भारतीय, डॉ. सचिन कुमार, शेखर साहू, बुद्धप्रकाश गोयल आदि को समिति ने स्मृति चिन्ह और पटका भेंट कर सम्मानित किया।

बुधवार को मेले का अंतिम दिन है, जिसमें प्रातःकाल से शिवभक्त शिवलिंग पर जल अर्पित कर भगवान शिव से मंगल की कामना करेंगे। सुंदर कांवड़ लेकर आने वाले भक्तों को मंदिर समिति द्वारा विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। आयोजन में रघुनंदन रस्तोगी, राकेश यादव, अनिल यादव, दीपक यादव, विपिन यादव, सौराज सिंह, प्रदीप यादव, सतीश यादव, मुकेश यादव सहित अनेक स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

श्रद्धा, संस्कृति और साहस का यह त्रिवेणी संगम, घुमेश्वर धाम में लंबे समय तक भक्तों के हृदय में अपनी छाप छोड़ता रहेगा।

Share This Article
Leave a comment