समाजसेवा में मिसाल बने Narendra Agrawal, Chief Minister Yogi ने Lucknow में किया सम्मानित

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Narendra Agrawal sets an example in social service, honored by Chief Minister Yogi in Lucknow IMAGE CREDIT TO KRISHI ANUSANDHAN

हापुड़ (शिखर समाचार)
समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाले हापुड़ के प्रतिष्ठित नागरिक और एटीएमएस ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल को प्रदेश सरकार ने उनकी सेवाओं के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित कृषि अनुसंधान परिषद के राज्य स्तरीय समारोह में उन्हें समाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया, जिससे पूरे जनपद में गौरव और उत्साह की लहर दौड़ गई है।

गौसेवा के प्रतीक बने नरेंद्र अग्रवाल: समर्पण को मिला सम्मान, हापुड़ में जश्न का माहौल

ALSO READ:https://thenewsmill-com.webpkgcache.com/doc/-/s/thenewsmill.com/2025/07/air-india-flights-auxiliary-power-unit-catches-fire-after-landing-at-delhi-airport-all-passengers-safe/

नरेंद्र अग्रवाल को यह सम्मान लावारिस और बेसहारा गौवंश की देखरेख, संरक्षण और पुनर्वास के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सम्मान चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर समाज के प्रति उनके समर्पण की सराहना की। समारोह के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता और गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सम्मान की खबर जैसे ही हापुड़ पहुंची, जिले भर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक व व्यापारिक संगठनों ने इसे जिले के लिए गौरव का क्षण बताते हुए नरेंद्र अग्रवाल को सम्मानित किए जाने पर हर्ष जताया। कई जगह मिठाई बांटी गई और स्थानीय संगठनों ने स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

जनसेवा बना जीवन संकल्प: नरेंद्र अग्रवाल ने साझा की समाज के प्रति अपनी अटूट निष्ठा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-cracks-down-on-open-dumping/

जनसेवा को जीवन का मूल मंत्र मानने वाले नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनके लिए, बल्कि उन सभी लोगों के लिए है जो मौन सेवा भाव से समाज के हाशिए पर खड़े प्राणियों के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के सहयोग से ही यह कार्य संभव हो पाया और आगे भी उनकी प्रतिबद्धता ऐसे ही सेवा कार्यों के लिए बनी रहेगी।

हापुड़ का यह सम्मान अब प्रदेश के मानचित्र पर एक सकारात्मक पहचान बना चुका है, जहां समाजसेवा को केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि समर्पण और संवेदना की पहचान के रूप में देखा जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment