ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। औद्योगिक सेक्टर ईकोटेक-12 में सड़कों के किनारे कूड़ा डालने की बढ़ती घटनाओं पर अब Greater Noida Authority ने सख्त तेवर अपना लिए हैं। प्राधिकरण की ओर से नियुक्त ओएसडी गुंजा सिंह ने मंगलवार को खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और साफ कर दिया कि अब सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
खुले में कूड़ा फेंकने पर सख्त कार्रवाई, वाहन जब्त और भारी जुर्माने के आदेश
निरीक्षण के दौरान ओएसडी ने सड़क के किनारे पड़े कूड़े को हटवाने के लिए मौके पर ही जेसीबी, डंपर और सफाईकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि कोई भी वाहन भविष्य में इस स्थान पर या शहर के किसी अन्य खुले क्षेत्र में कूड़ा डालता हुआ पकड़ा गया, तो उस वाहन को तत्काल जब्त किया जाएगा और भारी-भरकम आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा।
गुंजा सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे स्थलों पर निगरानी को बढ़ाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति या संस्था खुले में कूड़ा न फेंक सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, सीसीटीवी की मदद ली जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाया जाए।
स्वच्छता पर जीरो टॉलरेंस, लापरवाही पर अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/youth-held-for-post-against-mp-chandrashekhar/
ओएसडी ने Authority के सीईओ एन जी रवि कुमार के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। अगर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही से खुले में कूड़ा फेंका जाता है या कार्रवाई में कोताही बरती जाती है, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी सख्त विभागीय कदम उठाए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के महाप्रबंधक आर के भारती, वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, नरोत्तम सिंह, प्रबंधक मनोज चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। प्राधिकरण ने एक बार फिर शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छ और सुंदर ग्रेटर नोएडा के लिए निर्धारित स्थानों पर ही कचरा डालें, अन्यथा उन्हें कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।