Ghaziabad दौड़ेगा हरियाली की राह पर, 27 जुलाई को गूंजेगा Greenathon का जोश

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Ghaziabad to Run on the Path of Greenery, ‘Greenathon’ Enthusiasm to Echo on July 27 IMAGE CREDIT TO GDA

गाजियाबाद (शिखर समाचार)
पर्यावरण के प्रति जागरूकता को जनांदोलन में बदलने की पहल अब दौड़ बनकर सामने आ रही है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण 27 जुलाई को ग्रीनाथॉन का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें हर आयु वर्ग के लोग एक खास रंग की टी-शर्ट पहनकर दौड़ लगाएंगे। इस दौड़ की थीम है रन फॉर ग्रीन गाजियाबाद और यही भावना टी-शर्ट के रंग और लोगो में झलकेगी, जिनका अनावरण जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अन्य अधिकारियों के साथ किया।

ग्रीनाथॉन के लिए शहर तैयार: मैराथन, वृक्षारोपण और प्रकृति संरक्षण का अनोखा संगम

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-bike-thieves-rob-youth-near-commissionerate-office-in-ghaziabad-201753096360881.html

28 जुलाई को आने वाले विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को पर्यावरण संरक्षण के साथ जोड़ा गया है। ग्रीनाथॉन को लेकर शहरवासियों में उत्साह चरम पर है। मैराथन में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है और अब तक बड़ी संख्या में पंजीकरण हो चुके हैं। जीडीए अधिकारी अलग अलग संस्थाओं से लगातार संपर्क कर रहे हैं और सहभागिता को लेकर बैठकें हो रही हैं।

मैराथन को चार श्रेणियों में बांटा गया है ताकि हर वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकें 21.1 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की फन रन। दौड़ की शुरुआत सिटी फॉरेस्ट से होगी और एलीवेटेड रोड के रास्ते तय की गई दूरी तय की जाएगी। खास बात यह भी है कि इस दिन हिंडन नदी के किनारे वृक्षारोपण का आयोजन भी किया जाएगा, ताकि दौड़ सिर्फ शरीर के लिए नहीं बल्कि पृथ्वी के लिए भी हो।

ग्रीनाथॉन में रोमांच के साथ इनामों की बहार: विजेताओं को मिलेगा नगद पुरस्कार, गाजियाबाद दौड़ेगा हरियाली के साथ

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/commissioner-and-dig-reach-brijghat/

प्रतिभागियों को आयोजन के दिन टी-शर्ट, मैडल और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। विजेताओं को आकर्षक नगद इनाम भी मिलेगा। 21.1 किलोमीटर की श्रेणी में पहले स्थान पर आने वाले पुरुष और महिला को 21000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी, वहीं रनर-अप को 11000 और तीसरे स्थान पर आने वाले को 5100 दिए जाएंगे। 10 किलोमीटर दौड़ के विजेताओं को 11000, रनर-अप को 5100 और तीसरे स्थान पर 3100 मिलेंगे। इसी तरह 5 किलोमीटर की दौड़ में 5100, 3100 और 2100 की राशि तय की गई है।

यह आयोजन न सिर्फ दौड़ का रोमांच लेकर आएगा, बल्कि गाजियाबाद को हरियाली के नए रास्ते पर भी दौड़ाएगा।

Share This Article
Leave a comment