Corporate हब की ओर कदम : Noida Authority ने लॉन्च की ऑफिस प्लॉट योजना, ई-नीलामी से मिलेगा आवंटन

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Noida Authority Launches Office Plot Scheme, Allocation Through E-Auction IMAGE CREDIT TO NOIDA

नोएडा (शिखर समाचार)।
कारोबारी दुनिया को अब नोएडा में अपने कॉर्पोरेट अड्डे की स्थापना का मौका मिलने जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-153 में 1000 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले 10 विकसित प्लॉट्स की एक विशेष योजना लॉन्च की है, जहां कंपनियाँ अपने ऑफिस टावर खड़े कर सकेंगी। यह सेक्टर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, आगरा एक्सप्रेसवे और प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहद खास है।

4 अगस्त तक प्लॉट के लिए आवेदन, ई-नीलामी के जरिए आवंटन; होटल उद्योग को भी प्रोत्साहन मिलेगा

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/cyber-thugs-withdrew-rs-349-lakh-from-shopkeepers-account-shahibabad-news-c-198-1-gbd1023-7669-2025-07-21?src=top-subnav

योजना के अंतर्गत इच्छुक संस्थाएं 4 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकती हैं। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पहले दस्तावेजों की जांच की जाएगी, इसके बाद इन प्लॉटों की ई-नीलामी की जाएगी। जो भी आवेदक सबसे ऊंची बोली लगाएगा, उसे प्लॉट का आवंटन कर दिया जाएगा।

वहीं प्राधिकरण अब होटल उद्योग को भी प्रोत्साहित करने की तैयारी में है। प्रस्तावित होटल योजना को बोर्ड की अनुमति मिल चुकी है और इसकी फाइल सीईओ को भेजी जा चुकी है। योजना के अंतर्गत सेक्टर-93बी में 2000 वर्गमीटर के तीन प्लॉट और सेक्टर-135 में 24000 वर्गमीटर का एक विशाल प्लॉट उपलब्ध कराया जाएगा। इनका आवंटन भी ई-नीलामी व साक्षात्कार प्रक्रिया से किया जाएगा।

औद्योगिक, व्यावसायिक और आवासीय विकास को मिलेगी रफ्तार, अगस्त तक योजनाओं के लिए आवेदन

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/commissioner-revisits-shreedudheswarnath/

इससे पहले प्राधिकरण इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए 12 प्लॉटों की योजना, कामर्शियल प्लॉट योजना और एक ग्रुप हाउसिंग योजना ला चुका है। इन सभी योजनाओं के लिए अगस्त तक आवेदन की अंतिम तिथि तय है।

प्राधिकरण का मानना है कि इन योजनाओं से न केवल क्षेत्र में औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को गति मिलेगी, बल्कि राजस्व में भी बड़ा इजाफा होगा। लैंड बैंक के विस्तार के साथ आने वाले समय में छोटे-बड़े फ्लैट्स की नई आवासीय योजनाएं भी लाने की तैयारी है।

Share This Article
Leave a comment