शिवरात्रि से पहले Ghaziabad के Police Commissioner फिर पहुंचे Shreedudheswarnath मंदिर, व्यवस्थाओं का किया निरिक्षण

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Ghaziabad Police Commissioner Again Visits Shreedudheswarnath Temple IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)।
सावन के पावन माह में दूसरे सोमवार और आगामी शिवरात्रि पर्व को लेकर गाजियाबाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त जे. रविन्द्र गोड़ ने एक बार फिर श्रीदूधेश्वरनाथ मंदिर का दौरा कर संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की परख की।

सावन के कांवड़ मेले में पुलिस आयुक्त की विशेष समीक्षा: मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा और सतर्कता सुनिश्चित

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-bike-thieves-rob-youth-near-commissionerate-office-in-ghaziabad-201753096360881.html

कांवड़ यात्रा के चरम और सावन की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं को और अधिक चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त स्वयं मैदान में उतरे। उन्होंने मंदिर चौकी से लेकर मुख्य गर्भगृह तक का निरीक्षण किया और पूरे परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज को बारीकी से देखा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं होनी चाहिए। 24 घंटे सतर्कता बरतने और मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखने के आदेश भी मौके पर ही जारी किए गए।

भीड़ नियंत्रण के लिए सख्त निर्देश: शिवभक्तों को जलाभिषेक हेतु व्यवस्थित प्रवेश, कांवड़ मार्ग भी अलग निर्धारित

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/shravan-seva-camp-in-muradnagar/

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था के तहत जलाभिषेक के लिए मंदिर में आने वाले शिवभक्तों को व्यवस्थित लाइन के माध्यम से प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मंदिर परिसर में भीड़भाड़ या अव्यवस्था की स्थिति न बने।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कांवड़ यात्रियों के लिए अलग से रास्ता निर्धारित किया जाए और किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या अव्यवस्थित भीड़ को समय रहते नियंत्रित किया जाए।

पुलिस आयुक्त ने जताई श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखने की प्रतिबद्धता: शिवरात्रि तक सख्त सतर्कता जारी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/congress-enthusiasm-spills-over-in-ghaziabad/

पुलिस आयुक्त ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है, किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूरी टीम पूरी तरह मुस्तैद है।

शिवरात्रि से पहले पुलिस आयुक्त की यह सतर्कता यह दर्शा रही है कि जिला प्रशासन इस बार किसी भी स्तर पर चूक के मूड में नहीं है और हर पहलू को खुद निगरानी में लेकर कार्य कर रहा है।

Share This Article
Leave a comment