गाजियाबाद (शिखर समाचार)। आयुक्त जे. रविंद्र गोड़ के आदेश पर सिटीजन पुलिसिंग को मजबूत करते हुए अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार पुलिस टीम क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए चेकिंग अभियान चला रही है। थाना Modinagar पुलिस टीम ने लूट की घटना कारित करने वाला 1 शातिर लुटेरे संदीप को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित 1 चैन व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल बरामद की।
Modinagar में पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्धों ने भागने की कोशिश की, पीछा करने पर फिसली बाइक
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि थाना मोदीनगर क्षेत्रांतर्गत लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग बुदाना की ओर की तरफ आने वाले रोड पर की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को आता हुआ देखकर पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर दाहिने पड़े खाली मैदान की तरफ की तरफ भागने लगे तभी पुलिस द्वारा पीछा करने पर पुलिस से बचकर भागने की जल्दी व हडबडाहट मे मोटरसाइकिल फिसलकर रोड पर गिर गई।
मोदीनगर में बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक घायल, एक फरार; महिला से चैन लूट की वारदात कबूली
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/lodhi-sena-in-badaun-for-unity-drug-free-society/
एसीपी ने बताया कि उन दोनो व्यक्तियो ने अपने आप को पुलिस से घिराता देखकर पुलिस के हवाले करने के बजाय स्वयं को घिरा हुआ देखकर उन दोनों बदमाशों ने अपने पास लिए तमंचे से पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची। कार्यवाही के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा अपना बचाव करते हुये साहस का परिचय देते हुये आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही व न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुये फायर कर रहे बदमाशों पर जवाबी फायर किया गया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई औरbबदमाश घायल होकर नीचे गिर गया तथा दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बीती 3 जुलाई 2025 को करीब 3 दिन बजे मोदीनगर स्टील फैक्ट्री के पास ई-रिक्शा सवार एक महिला के गले से एक चैन लूटी थी। घटना मेरे साथ मेरा साथी राम मेरे साथ शामिल था।