हापुड़ (शिखर समाचार)
हापुड़ के रेलवे रोड क्षेत्र में रविवार को स्वास्थ्य सेवा और समाजिक सरोकार का अद्वितीय संगम देखने को मिला, जब रोटरी क्लब ऑफ हापुड़ डायमंड ने मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस सेवा शिविर में शहर और आसपास के क्षेत्रों से आए कुल 155 मरीजों की निशुल्क जांच एवं परामर्श किया गया, जिसमें कैंसर, खून से जुड़ी बीमारियों और सामान्य चिकित्सा समस्याओं की जांच विशेष रूप से की गई।
रोटरी क्लब की पहल: स्वास्थ्य शिविर में एनीमिया और थैलेसीमिया जांच, विशेषज्ञों से कैंसर जागरूकता अभियान
रोटरी क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन पूनम करनवाल और सचिव शिखा बंसल ने बताया कि यह शिविर मात्र शुरुआत है, शीघ्र ही किशोर बालिकाओं के लिए एनीमिया जांच और उपचार अभियान भी चलाया जाएगा। इसके साथ-साथ थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी की स्क्रीनिंग भी करवाई जाएगी और जिनमें यह रोग पाया जाएगा, उनके इलाज का पूरा जिम्मा क्लब स्वयं वहन करेगा।
इस शिविर की खास बात यह रही कि यहां देश के प्रख्यात विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं हैं जिनमें डॉ. मनोज तायल कैंसर विशेषज्ञ, डॉ. करुणा झा हेमेटोलॉजिस्ट और डॉ. सौमिल जैन जनरल फिजिशियन ने न सिर्फ मरीजों का परीक्षण किया बल्कि स्वास्थ्य संबंधी भ्रांतियों को भी दूर किया। शिविर के बाद आयोजित रोटरी सभा में डॉ. तायल और डॉ. झा ने कैंसर की रोकथाम, समय पर पहचान और आधुनिक उपचार पद्धतियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी, जिससे लोगों में काफी जागरूकता देखी गई।
समाजसेवकों की सक्रिय भागीदारी से रोटरी क्लब का स्वास्थ्य शिविर बना जनसेवा का मिसाल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/lodhi-sena-in-badaun-for-unity-drug-free-society/
इस जनसेवा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. पायल गुप्ता, तनु शर्मा, सुधिक्षा गुप्ता, रचना जिंदल, नीरू अग्रवाल, डॉ. विक्रांत बंसल, मनोज करनवाल, विवेक शर्मा, राजीव जिंदल, दीपक अग्रवाल और विपिन गुप्ता जैसे समाजसेवियों की उपस्थिति ने आयोजन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
यह शिविर महज़ एक स्वास्थ्य आयोजन नहीं बल्कि रोटरी क्लब द्वारा जनहित में उठाया गया एक ठोस कदम साबित हुआ, जिसने न सिर्फ इलाज दिया बल्कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सजग भी किया।