हापुड़ (शिखर समाचार)।
श्रावण मास के पावन अवसर पर जब आस्था अपनी पराकाष्ठा पर होती है, तब समाज का हर वर्ग शिवभक्ति में रच-बस जाता है। इसी भावना को जीवंत करते हुए हापुड़ के उद्योगपतियों ने रविवार को एक बार फिर सामाजिक उत्तरदायित्व का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 28वें कांवड़ सेवा शिविर का विधिवत आयोजन मेरठ रोड स्थित नागर ढाबा के समीप किया गया, जहां श्रद्धा, सेवा और सादगी का अलौकिक संगम देखने को मिला।
श्रावण में शिव सेवा का अद्भुत संगम: राजेंद्र अग्रवाल और विजयपाल आढ़ती के साथ दीप प्रज्वलन से भक्तिमय उद्घाटन
इस पुनीत शिविर का उद्घाटन क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल और क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया। जैसे ही उनके हाथों से दीप प्रज्वलन हुआ, वैसे ही चारों ओर हर-हर महादेव और बोल बम के नारों की गूंज वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर गई।
पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि श्रावण मास में शिवभक्तों की सेवा करना केवल सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि आत्मिक संतोष और ईश्वरीय कृपा का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन जिस तरह वर्षों से इस सेवा कार्य को निस्वार्थ भाव से कर रही है, वह निश्चित ही अनुकरणीय है।
विधायक विजयपाल आढ़ती का श्रद्धा और सेवा का संदेश: तपस्या और भक्ति की अद्भुत मिसाल बनी कांवड़ यात्रा सेवा शिविर
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ram-mohan-naidu-inaugurates-flights-hindon/
वहीं विधायक विजयपाल आढ़ती ने कांवड़ यात्रा को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताते हुए श्रद्धालुओं के तप, संकल्प और निष्ठा को नमन किया। उन्होंने कहा कि तप्त धूप, लंबी यात्रा और थकावट के बावजूद लाखों शिवभक्त जिस श्रद्धा से गंगाजल लेकर हरिद्वार से पैदल लौटते हैं, वह उनकी अद्वितीय भक्ति का प्रतीक है और ऐसे तीर्थयात्रियों की सेवा करना वास्तव में सौभाग्य का विषय है।
सेवा शिविर में शिवभक्तों के लिए शीतल जल, ताजगीभरा शरबत, गरमागरम चाय, ताजे फल, भरपेट भोजन, प्राथमिक उपचार सुविधा तथा विश्राम स्थल की समुचित व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने जानकारी दी कि यह शिविर भगवान भोलेनाथ की कृपा से अनवरत चलता रहेगा। किसी प्रकार की बाधा बिना, यह सेवा पूर्ण समर्पण के साथ निरंतर जारी रहेगी।
धीरज चुग और अन्य उद्यमी-सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेवा में दिखाई एकजुटता, कांवड़ यात्रियों के लिए समर्पित शिविर का सुचारु संचालन
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/lodhi-sena-in-badaun-for-unity-drug-free-society/
संस्था के सचिव धीरज चुग ने बताया कि एसोसिएशन केवल औद्योगिक गतिविधियों तक सीमित नहीं, बल्कि सामाजिक, धार्मिक और सेवा कार्यों में पूरे समर्पण से सक्रिय रहती है। उन्होंने शिविर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से सेवा का लाभ उठाने और पुण्य अर्जित करने की अपील की।
इस अवसर पर चैप्टर चेयरमैन पवन शर्मा, शांतुन सिंघल, अशोक छारिया, लवलीन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, दीपांशु गर्ग, वैभव गुप्ता, विभोर अग्रवाल सहित अनेक सम्मानित उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवक उपस्थित रहे, जिन्होंने पूरे मनोयोग से इस शिविर की व्यवस्थाएं संभालीं और कांवड़ियों की सेवा को धर्म मानकर निभाया। इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब समाज के कर्ताधर्ता सेवा और समर्पण के भाव से आगे आते हैं, तो श्रद्धा और संगठन शक्ति एक साथ नई ऊंचाइयों को छूते हैं।