बदायूं (शिखर समाचार)
20 जुलाई को लोधी सेना संगठन ने बदायूं जिले के ग्राम बामनी (ब्लॉक जगत) की धरती पर सामाजिक चेतना का नया अध्याय रचते हुए एक भव्य जनसभा एवं सदस्यता अभियान का आयोजन किया। यह आयोजन न केवल लोधी समाज की एकजुटता का प्रतीक बना, बल्कि युवाओं को शिक्षित और जागरूक बनाकर समाज को नशा मुक्त दिशा में अग्रसर करने का संकल्प भी लिया गया।
प्रभात कुमार वर्मा का जोशपूर्ण आह्वान: लोधी समाज की नई सुबह – शिक्षा, आत्मनिर्भरता और नशा मुक्त जीवन की ओर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात कुमार वर्मा ने अपने ओजस्वी भाषण में समाज को आत्मनिर्भरता, शिक्षा और नशा उन्मूलन की राह पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर लोधी समाज को आगे बढ़ाना है, तो सबसे पहले हमें खुद को शिक्षित करना होगा और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहना होगा। जब हम स्वयं बदलेंगे, तभी आने वाली पीढ़ियाँ सुरक्षित और सशक्त होंगी।
इस प्रेरणादायक जनसभा में लोधी सेना के शीर्ष पदाधिकारी व समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया जिसमें
लोधी समाज के सम्मानित नेतृत्व और सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी मौजूदगी से हुई सभा की शोभा बढ़ी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ram-mohan-naidu-inaugurates-flights-hindon/
प्रदेश प्रभारी शिव कुमार लोधी,
राष्ट्रीय सचिव धर्मेंद्र लोधी, जिला अध्यक्ष धर्मपाल लोधी, जिला महामंत्री गजराज लोधी, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार लोधी, जिला मंत्री विनोद कुमार लोधी, जिला सचिव विजय कुमार लोधी, युवा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार लोधी, नौबत सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक संजीव कुमार लोधी आदि है।
सभा में अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवशाली बना गए, जिनमें राजवीर लोधी, लाल सिंह लोधी, रतिराम लोधी, प्रवेश लोधी, राकेश लोधी, ओमप्रकाश लोधी, लालाराम लोधी, अजय लोधी, रिंकू लोधी, वीरेंद्र लोधी एवं नरेंद्र लोधी के नाम प्रमुख रहे।
लोधी समाज की नई पहल: संगठन, जागरूकता और एकता से नशा नहीं, शिक्षा की ओर मजबूती से कदम
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/cm-yogis-surprise-visit-to-meerut/
कार्यक्रम का मूल उद्देश्य लोधी समाज के युवाओं को संगठन से जोड़ना, समाज में जागरूकता फैलाना और गांव-गांव तक एकता का संदेश पहुंचाना रहा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोधी समाज के महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ जनों की भागीदारी ने साबित कर दिया कि समाज अब जाग चुका है और परिवर्तन की दिशा में ठोस कदम बढ़ा रहा है।
नशा नहीं, शिक्षा चाहिए यही समाज की असली कमाई है, इस मूल मंत्र के साथ सभा का समापन हुआ, जिसमें यह स्पष्ट संदेश गया कि लोधी समाज अब संगठित होकर अपने हक और सम्मान की लड़ाई खुद लड़ेगा।