नई दिल्ली (शिखर समाचार) TVS Motor कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन और प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने राजधानी दिल्ली में भारत के Prime Minister Narendra Modi से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक चर्चा तक सीमित नहीं रही, बल्कि भारत के पश्चिमी छोर पर बसे कच्छ क्षेत्र की अपार संभावनाओं को मोटरसाइकिल पर्यटन के जरिये दुनिया के सामने लाने के उद्देश्य से किए जा रहे प्रयासों पर केंद्रित रही।
TVS MOTOR का अनोखा अभियान, प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और पर्यटन को दे रहा
टीवीएस मोटर कंपनी इन दिनों कच्छ की अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और रोमांचकारी भौगोलिक विविधता को देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए एक विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत मोटरसाइकिल राइडर्स को आमंत्रित किया जा रहा है कि वे अपनी यात्रा के जरिए कच्छ की वास्तविक खूबसूरती को देखें, अनुभव करें और साझा करें। यह पहल ना केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक होगी, बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के नए द्वार भी खोलेगी।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने टीवीएस मोटर के इस प्रयास को एक नई दिशा देने वाला बताया और कंपनी द्वारा एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किए गए पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि वेणु श्रीनिवासन और सुदर्शन वेणु से मिलकर खुशी हुई। मैं कच्छ की सुंदरता को दर्शाने और मोटरसाइकिल सवारों को वहाँ जाने के लिए प्रोत्साहित करने के उनके प्रयास की सराहना करता हूँ।
टीवीएस मोटर की अनोखी पहल को पीएम मोदी का समर्थन, पर्यटन, रोजगार और लोकल विरासत को मिल रही नई रफ्तार
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/former-cabinet-minister-rajpal-tyagi/
प्रधानमंत्री की इस सराहना से साफ है कि सरकार पर्यटन, विशेषकर साहसिक और मोटर टूरिज्म को लेकर गंभीर है और इस क्षेत्र में निजी कंपनियों की सक्रिय भागीदारी का स्वागत करती है। टीवीएस मोटर की यह पहल केंद्र सरकार की देखो अपना देश और वोकल फॉर लोकल जैसी योजनाओं को भी मजबूती देती है।
कंपनी के अनुसार आने वाले समय में इस अभियान को और विस्तार देने की योजना है, जिसमें भारत के अन्य सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर स्थलों को मोटरसाइकिल राइडिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इस अवसर को टीवीएस मोटर ने एक प्रेरक क्षण बताया, जिसमें देश के शीर्ष नेतृत्व ने उनके विजन को समर्थन दिया और यह बताया कि प्राइवेट सेक्टर की रचनात्मक सोच किस तरह राष्ट्रीय विकास में योगदान दे सकती है। कुल मिलाकर यह मुलाकात सिर्फ एक औपचारिक बैठक नहीं बल्कि पर्यटन और नवाचार के संगम की शुरुआत साबित हुई, जो कच्छ को वैश्विक मोटरसाइकिल पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।