हापुड़ (शिखर समाचार)।
श्रावण मास में शिवभक्तों के कदम जहां तप, त्याग और आस्था से भरे हैं, वहीं हापुड़ की धरती पर उनकी राह आसान करने में पुलिसकर्मी भी देवदूत की तरह सेवा में लगे हैं। योगी सरकार की नीति जनसेवा से जनविश्वास को साकार करते हुए हापुड़ पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा ही नहीं, बल्कि सेवा और सम्मान का संदेश भी दे रही है।
कांवड़ यात्रा में पुलिस सेवा का अनोखा रंग: सुरक्षा के साथ संवेदना का भी संचार
ALSO READ:https://www.newsbytesapp.com/news/delhi/delhis-traffic-woes-to-ease-with-rs24000cr-plan/story
कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद में आने वाले हजारों शिवभक्तों के स्वागत और सुविधा के लिए पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात है। कहीं थके कांवड़ियों को कंधा मिल रहा है, तो कहीं घावों पर मरहम रखकर दर्द बांटा जा रहा है। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पुलिस न केवल सुरक्षा दे रही है, बल्कि आत्मीयता और संवेदना का परिचय भी दे रही है।
सेवा में जुटी अस्थायी चौकियां, हर मोड़ पर सतर्क प्रहरी
कांवड़ मार्गों पर बनाई गई अस्थायी पुलिस चौकियों और ड्यूटी प्वाइंटों पर तैनात जवानों द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को भी सुचारू बनाए रखा जा रहा है। श्रद्धालुओं से संवाद कर न केवल उनकी कुशलक्षेम जानी जा रही है, बल्कि हर संभव सहायता भी दी जा रही है। फूल-मालाओं से स्वागत और आत्मीय बातों से जो अपनापन दिया जा रहा है, वह श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कान ला रहा है।
एएसपी विनीत भटनागर की श्रद्धालुओं से अपील: कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाएं
ALSO READ:https://www.newsbytesapp.com/news/delhi/delhis-traffic-woes-to-ease-with-rs24000cr-plan/story
एएसपी विनीत भटनागर ने श्रद्धालुओं एवं नागरिकों से अपील की कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुगम और सुरक्षित बनाने में पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों का सहयोग करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर शिवभक्त की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है।
हापुड़ पुलिस परिवार की ओर से यही कामना की गई कि हर श्रद्धालु सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंचे और श्रावण की यह पावन यात्रा शिव कृपा के साथ सम्पन्न हो। जहां आस्था के पथ पर भक्त बढ़ते हैं नंगे पांव, वहां हापुड़ पुलिस बनती जा रही है छांव।
