हापुड़ (शिखर समाचार)।
जनपद हापुड़ में पशु तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बार फिर सख्ती दिखाई है। शुक्रवार देर रात थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की जवाबी गोलीबारी में घायल हो गया, जबकि दूसरा साथी मौके से पकड़ लिया गया। वहीं, चार तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जंगल और खेतों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
मंसूरपुर कट के पास पुलिस-मौलानो की मुठभेड़: बदमाशों ने की फायरिंग, एक घायल गिरफ्तार
ALSO READ:http://मंसूरपुर कट के पास पुलिस-मौलानो की मुठभेड़: बदमाशों ने की फायरिंग, एक घायल गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विजय गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मंसूरपुर कट के पास सर्विस रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा किया और गोंदी कट के पास ट्रक को घेर लिया गया। खुद को फंसता देख बदमाश खेतों की ओर भागने लगे। इस दौरान बदमाशों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सिम्भावली निवासी मोहसिन के पैर में जा लगी। घायल मोहसिन को तत्काल सीएससी हापुड़ में भर्ती कराया गया।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक अन्य आरोपी जुबैर निवासी करीमपुरा हापुड़ को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, अमन, चमन, कैफ और सहवेज नामक चार आरोपी मौके से फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगह दबिश दे रही है।
पुलिस ने तस्करों के नेटवर्क पर कसा शिकंजा: तमंचा, ट्रक और चोरी की भैंस बरामद
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/bank-of-baroda-celebrate-118th-foundation-day/
मौके से पुलिस ने एक तमंचा, एक मिनी ट्रक और चोरी की गई एक भैंस बरामद की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में इस गिरोह से जुड़ी और भी वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।