गाजियाबाद (शिखर समाचार)। सावन के पवित्र अवसर पर गाजियाबाद में लाखों शिवभक्तों की सुरक्षा और सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शनिवार को श्रीदूधेश्वरनाथ मंदिर से लेकर ट्रांस हिंडन क्षेत्र के विभिन्न कांवड़ मार्गों तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पैदल चलकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और मौके पर जरूरी निर्देश दिए।
श्रीदूधेश्वरनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का सख्त निरीक्षण — कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं
ALSO READ:https://www.newsbytesapp.com/news/delhi/delhis-traffic-woes-to-ease-with-rs24000cr-plan/story
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने नगर पुलिस उपायुक्त धवल जायसवाल, एसीपी कोतवाली नगर रितेश त्रिपाठी, एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा, एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा तथा कोतवाली नगर प्रभारी अनुराग शर्मा के साथ श्रीदूधेश्वरनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की आवाजाही, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा इंतजामों की हकीकत परखी। मंदिर के आसपास यातायात व्यवस्था, मार्ग डायवर्जन और पुलिस बल की तैनाती को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए।
आलोक प्रियदर्शी ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि ड्यूटी में कोई ढील न बरती जाए, हर पुलिसकर्मी सतर्क और सेवा भाव से कार्य करे ताकि कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
ट्रांस हिंडन कांवड़ मार्गों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी और सतर्कता
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pm-modi-seeks-blessings-from-sant-shakti/
इसी क्रम में ट्रांस हिंडन क्षेत्र के कांवड़ मार्गों पर भी पुलिस प्रशासन सक्रिय नजर आया। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी रवींद्र गौतम के साथ गंगनहर पटरी मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं थाना साहिबाबाद में पुलिस आयुक्त साहिबाबाद और थाना प्रभारी योगेश कुमार के साथ जीटी रोड पर कांवड़ मार्ग का मुआयना किया गया।
निरीक्षण के दौरान निमिष पाटिल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, चिकित्सा सहायता, ट्रैफिक कंट्रोल और आपात व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद पुलिस शिवभक्तों की सेवा में पूरी निष्ठा और समर्पण से जुटी है और हर अधिकारी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाए। पुलिस की यह तत्परता और व्यवस्था न केवल श्रद्धालुओं में विश्वास जगा रही है, बल्कि यह सुनिश्चित कर रही है कि कांवड़ यात्रा बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो।