ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
गौतमबुद्धनगर के जेवर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झुप्पा में शुक्रवार को ग्रामीण महिलाओं के लिए नई उम्मीद की सुबह लेकर आया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उजाला संकुल स्तरीय समिति की नींव ग्राम के माजरा छातांगा खुर्द स्थित पंचायत सचिवालय में रखी गई, जहां सादगी के साथ लेकिन उद्देश्यपूर्ण माहौल में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
झुप्पा में ग्रामीण महिलाओं के लिए नई उम्मीद की किरण — उजाला संकुल स्तरीय समिति की नींव
ALSO READ:https://www.newsbytesapp.com/news/delhi/delhis-traffic-woes-to-ease-with-rs24000cr-plan/story
इस पहल का मकसद ग्रामीण अंचलों की महिलाओं को घर की देहरी से बाहर लाकर आर्थिक रूप से खड़ा करना है। कार्यक्रम की अगुवाई जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप सिंह परमेश ने की, जबकि संचालन में खंड विकास अधिकारी अशोक पाल, सहायक विकास अधिकारी आलोक रंजन व आईएसबी के नूतन कुमार की भी भूमिका रही। ग्राम प्रधान ज्ञानी तंवर समेत अन्य स्थानीय प्रतिनिधि व अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। समूह की महिलाओं ने आत्मीयता से सभी अतिथियों का स्वागत कर अपने बदलते सफर की झलक दिखाई।
कार्यक्रम के दौरान आठ ग्राम पंचायतों के 152 स्वयं सहायता समूहों को कुल 2 लाख 80 हजार रुपये की सहायता राशि वितरित की गई। इस राशि से महिलाएं अब सिलाई, कढ़ाई, धूपबत्ती, मोमबत्ती, मसाला निर्माण, गद्दा-तकिया, बैग बनाने जैसे कामों में हाथ आजमा रही हैं। साथ ही पशुपालन व कृषि से भी जुड़कर कमाई के नए रास्ते खोल रही हैं।
जिला विकास अधिकारी का संदेश: ग्रामीण महिलाएं अब आत्मनिर्भरता की नई मिसाल
ALSO READ:https://www.newsbytesapp.com/news/delhi/delhis-traffic-woes-to-ease-with-rs24000cr-plan/story
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि यह केवल आर्थिक सहायता नहीं बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर एक ठोस कड़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर आजीविका सखी, बैंक सखी, कृषि सखी, बीसी सखी, डीआरपी, डीआरसी, समूह सखी आदि पदों के माध्यम से भी ग्रामीण महिलाओं को नेतृत्व और आय के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम ने साबित किया कि अब गांव की महिलाएं सिर्फ घरेलू कार्यों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे अपने हुनर से गांव की तस्वीर और तकदीर दोनों संवारने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं।