Dadha गांव के 104 किसानों को मिलेंगे आबादी भूखंड, Greater Noida Authority में 40 भूखंडों का ड्रॉ पारदर्शिता के साथ संपन्न

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
104 farmers of Dadha village will receive residential plots IMAGE CREDIT TO GNIDA

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
डाढ़ा गांव के लंबे समय से इंतजार कर रहे 104 किसानों को आखिरकार 6 प्रतिशत आबादी भूखंड की सौगात मिलने जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए समान आकार वाले 40 भूखंडों का ड्रॉ पारदर्शी प्रक्रिया के तहत संपन्न कराया।

किसानों के लिए 104 भूखंडों का पारदर्शी आवंटन, ड्रॉ प्रक्रिया पूरी

ALSO READ:https://www.newsbytesapp.com/news/delhi/delhis-traffic-woes-to-ease-with-rs24000cr-plan/story

प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आयोजित इस ड्रॉ कार्यक्रम में दादरी विधायक के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा, प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और ओएसडी गिरीश कुमार झा मौजूद रहे। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

डाढ़ा गांव की भूमि अधिग्रहण के बाद किसान लंबे समय से भूखंड आवंटन की मांग कर रहे थे। किसानों की इस मांग पर प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद नियोजन विभाग द्वारा 104 भूखंडों का नियोजन पूर्ण किया गया और 6 प्रतिशत आबादी भूखंड विभाग ने ड्रॉ प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया।

किसानों में खुशी, आवंटन पत्र जल्द जारी: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pm-modi-seeks-blessings-from-sant-shakti/

ड्रॉ के बाद किसानों में उत्साह और संतोष देखा गया। उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का आभार जताया। इस मौके पर एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आवंटन पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे और लीज डीड की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की जाएगी।

सीईओ एनजी रवि कुमार ने स्पष्ट किया कि किसानों को 6 प्रतिशत आबादी भूखंड देना प्राधिकरण की शीर्ष प्राथमिकता है और डाढ़ा के बाद अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी यह लाभ शीघ्र मिलेगा। ड्रॉ के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार, संदीप रावल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment