Comics की जिल्दों में छुपा रखा था 40 Crore का Cocaine, Bengaluru एयरपोर्ट पर DRI ने दबोचा तस्कर

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
40 crore worth of cocaine was hidden inside comic book covers IMAGE CREDIT TO PIB

बेंगलुरु/नई दिल्ली (शिखर समाचार) अंतरराष्ट्रीय नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क पर एक और करारा प्रहार करते हुए राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की बेंगलुरु इकाई ने एक बेहद शातिर तस्करी प्रयास को समय रहते विफल कर दिया। विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दोहा से भारत लौटे एक भारतीय नागरिक को बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर धर दबोचा गया।

सुपरहीरो कॉमिक्स में छुपा 40 करोड़ का कोकीन! — डीआरआई का बड़ा खुलासा

ALSO READ:https://www.newsbytesapp.com/news/delhi/delhis-traffic-woes-to-ease-with-rs24000cr-plan/story

अधिकारियों को यात्री के सामान में मौजूद दो सुपरहीरो कॉमिक्स को देखकर शक हुआ, क्योंकि वे सामान्य से अधिक वज़नी प्रतीत हो रही थीं। सतर्कता बरतते हुए जब कॉमिक्स की जिल्दों की परतें खोली गईं, तो उनके अंदर से सफेद रंग का संदिग्ध पाउडर मिला, जिसे तत्काल जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट में इस पाउडर को उच्च गुणवत्ता वाली कोकीन बताया गया।

बरामद मादक पदार्थ का कुल वजन 4,006 ग्राम निकला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 40 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है। डीआरआई अधिकारियों ने इस पूरे माल को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है।

नशे की तस्करी पर बड़ा शिकंजा — आरोपी न्यायिक हिरासत में

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pm-modi-seeks-blessings-from-sant-shakti/

पूछताछ और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह मामला नशे के सौदागरों द्वारा अपनाए जा रहे नए-नए तरीकों की पोल खोलता है, वहीं यह भी दर्शाता है कि सुरक्षा एजेंसियां अब और अधिक सतर्कता के साथ हर संदिग्ध गतिविधि पर निगाह रख रही हैं।

डीआरआई की यह कार्रवाई न केवल मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, बल्कि इससे यह संदेश भी स्पष्ट हो गया है कि भारत की सीमाओं के भीतर नशे के व्यापार के लिए अब कोई भी तरीका आसान नहीं रह गया है।

Share This Article
Leave a comment