Education और हुनर की दोहरी चमक से निखरा NTPC Dadri, CSR टाइम्स अवॉर्ड्स में रजत-कांस्य से हुआ रोशन

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
NTPC Dadri Shines with the Dual Sparkle of Education and Skill IMAGE CREDIT TO NTPC DADRI

नई दिल्ली/दादरी/ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
NTPC Dadri ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सिर्फ ऊर्जा उत्पादन ही नहीं, समाज निर्माण में भी उसकी भूमिका दमदार है। नई दिल्ली में आयोजित 12वें नेशनल CSR समिट के मंच पर NTPC Dadri को शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में शानदार कार्यों के लिए CSR टाइम्स अवॉर्ड्स की दो श्रेणियों में सम्मानित किया गया। संस्थान को शिक्षा क्षेत्र में रजत, जबकि कौशल विकास के लिए कांस्य पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसने जिले का नाम देशभर में चमका दिया।

NTPC के प्रयासों को मिली सराहना, नितिन गडकरी और रेखा शर्मा ने समारोह में बढ़ाई शोभा

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/this-is-the-smart-city-ghaziabad-135467755.html

इस गरिमामयी समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राज्यसभा सांसद व पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा, जहां NTPC के सामाजिक सरोकारों को सराहना मिली और जमीनी स्तर पर बदलाव लाने की उसकी नीति को प्रतिष्ठा।

एनटीपीसी Dadri ने अपनी CSR योजनाओं के तहत न सिर्फ स्कूलों को मॉडल स्वरूप दिया, बल्कि स्मार्ट कक्षाओं, आधुनिक सुविधाओं और बेहतर शिक्षण माहौल से विद्यार्थियों के भविष्य को रोशन किया। खासतौर पर बालिकाओं के लिए चलाए गए कार्यक्रमों में स्वास्थ्य, आत्मरक्षा, शिक्षा और सांस्कृतिक प्रशिक्षण जैसी पहलें उल्लेखनीय रहीं, जिससे बेटियों में आत्मविश्वास का संचार हुआ।

हुनरमंद भारत की ओर एनटीपीसी का कदम, युवाओं को मिला प्रशिक्षण और आत्मनिर्भरता की दिशा

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/this-is-the-smart-city-ghaziabad-135467755.html

वहीं दूसरी ओर युवाओं को सिर्फ सपने देखने की नहीं, उन्हें साकार करने की दिशा भी दिखाई गई। ITI और तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिए हुनरमंद भारत के निर्माण में एनटीपीसी ने ठोस कदम रखे। रोजगार मेले, प्रशिक्षण शिविर और उद्यमिता विकास जैसे प्रयासों ने युवाओं को न केवल सक्षम बनाया बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा भी दी।

इस दोहरी उपलब्धि को एनटीपीसी की ओर से महाप्रबंधक मानव संसाधन श्रेता और कार्यपालक कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन सुयस ठाकुर ने ग्रहण किया। यह सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि समाज में सार्थक परिवर्तन के लिए समर्पित एनटीपीसी की सोच, नीतियों और क्रियान्वयन का प्रमाण है। अब एनटीपीसी दादरी सिर्फ ऊर्जा नहीं दे रहा, बल्कि उम्मीदें भी जगा रहा है शिक्षा से उजाला और कौशल से उज्जवल भविष्य की ओर।

Share This Article
Leave a comment