Vivo मोबाइल कंपनी के भीतर से कर्मचारियों ने चुराये महंगे फोन, 10 Lakh के मोबाइल बरामद, तीन कर्मचारी अरेस्ट

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Mobile Phones worth ₹10 lakh recovered, three employees arrested. IMAGE CREDIT TO GREATER NOIDA POLICE.

रबूपुरा/ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
औद्योगिक क्षेत्र की एक प्रतिष्ठित मोबाइल निर्माण कंपनी उस समय हैरानी में पड़ गई जब खुलासा हुआ कि उसके ही कर्मचारी चुपचाप कंपनी को चूना लगा रहे थे। मामला यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-24 स्थित वीवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा है, जहां पर काम करने वाले तीन कर्मचारियों ने योजनाबद्ध तरीके से लाखों रुपये के महंगे मोबाइल फोन चुरा लिए। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को चोरी गए सभी मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

तीन कर्मचारियों की चालाकी से कंपनी को 10 लाख का चूना

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-power-outages-in-ghaziabad-cause-hardship-amidst-heatwave-201752586943711.html

कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर-20 के पास एक निर्माणाधीन इमारत से तीनों नामजद आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने सभी 15 चोरी किए गए मोबाइल फोन भी सुरक्षित बरामद कर लिए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फोन बाहर बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

कर्मचारी निकले भेड़ की खाल में भेड़िए, न्यायालय ने भेजा जेल

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-municipal-plans-beautification/

पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस घटना से औद्योगिक सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं कि किस तरह कर्मचारी ही कंपनी के लिए खतरा बन सकते हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में भी जुटी है कि क्या इस गिरोह में कोई और कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति भी शामिल था।

Share This Article
Leave a comment