सिंभावली में Petrol Pump संचालक की रहस्यमयी मौत, बेडरूम में सिर में गोली मारकर Suicide की आशंका

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Petrol Pump Owner Found Dead in Simbhaoli

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़ (शिखर समाचार)।
सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पेट्रोल पंप संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। सोमवार सुबह जब पंप के आवासीय परिसर से गोली चलने की आवाज गूंजी, तो कर्मचारियों और आसपास के खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों में खलबली मच गई। पंप परिसर स्थित आवास में प्रवेश करने पर 51 वर्षीय पंप मालिक सुकेश सिंह का शव बेड पर खून से सना पड़ा मिला। सिर के पास गोली लगने का निशान था और पास में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुई।

“तनाव में ली जान: पत्नी के सामने खुद को मारी गोली”

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-health-department-36-camps-kavad-route/1252776/

घटना के समय मृतक की पत्नी सविता देवी भी कमरे में ही मौजूद थीं। उनका कहना है कि सुबह पांच बजे के करीब सुकेश पंप पर गए थे, फिर लौटकर तनावग्रस्त नजर आए। उन्होंने चाय मंगाई और अलमारी से रिवॉल्वर निकाल ली। पत्नी द्वारा रोके जाने पर उन्होंने पहले एक गोली कमरे की दीवार की ओर चला दी और फिर उसे धक्का देकर खुद को कनपटी पर गोली मार ली।

रहस्यमयी मौत की जांच शुरू, हर पहलू से खंगाल रही पुलिस

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/devotion-safety-and-service-on-kanwar-path/

सूचना मिलते ही सिंभावली थानाध्यक्ष सुमित तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इसके बाद एएसपी विनीत भटनागर भी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटवाए। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन मृतक की पत्नी के बयानों और घटनास्थल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी कोणों से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पंप परिसर और मृतक के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी जानकारी भी पुलिस खंगाल रही है ताकि इस रहस्यमयी मौत की असल वजह सामने लाई जा सके।

Share This Article
Leave a comment