छात्र जीवन को सार्थक और आनंदमय बनाने का आह्वान, ABVP के मंथन संगोष्ठी में गूंज उठी National निर्माण की चेतना

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
A call to make student life meaningful and joyful

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के तत्वावधान में मंथन: आनंदमय एवं सार्थक छात्र जीवन विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन पारस पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में किया गया। आयोजन में क्षेत्र के शिक्षाविदों, समाजसेवियों और छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लेकर न केवल छात्र जीवन के विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा किए, बल्कि शिक्षा को जीवनोपयोगी व राष्ट्रोपयोगी बनाने पर जोर दिया।

“चरित्र निर्माण और वैचारिक मजबूती का मार्ग है छात्र जीवन – अधिवक्ता अभिषेक शर्मा”

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-b-tech-student-commits-suicide-jumping-19th-floor/1252749/

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसमें चरित्र निर्माण, उद्देश्य की स्पष्टता और आत्मिक आनंद की अनुभूति भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि ABVP ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को वैचारिक मजबूती और सामाजिक दृष्टि प्रदान करता है।

विशिष्ट अतिथि इन्द्र नागर ने विद्यार्थी परिषद को एक आंदोलनात्मक विचारधारा बताते हुए कहा कि यह संगठन केवल शिक्षण संस्थानों में सक्रिय नहीं, बल्कि छात्र हित और National की दिशा तय करने वाली ऊर्जा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि आज के छात्र ही आने वाले समय में देश की नीति, संस्कृति और पहचान को आकार देंगे, इसलिए उनका बहुआयामी विकास अत्यंत आवश्यक है।

“समृद्ध छात्र जीवन के लिए जरूरी है संतुलन और आत्मनिर्भरता – आयुषी शुक्ला”

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/shameful-adulteration-in-juice-embarrassing/

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता और ABVP की प्रांत सह छात्रा प्रमुख आयुषी शुक्ला ने आनंदमय छात्र जीवन के मूल तत्वों पर विस्तार से बात करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन का अर्थ केवल परीक्षा और अंक प्राप्ति तक नहीं सिमटना चाहिए। मानसिक, बौद्धिक और सामाजिक संतुलन के साथ जीया गया छात्र जीवन ही सच्चे अर्थों में समृद्ध होता है। उन्होंने छात्राओं को विशेष रूप से आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने का संदेश दिया।

इस अवसर पर मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों में वीरेंद्र भाटी, योगराज नागर डायरेक्टर, वैभव श्रीवास्तव प्रांत सविष्कार संयोजक, अभिनव वत्स प्रांत मीडिया संयोजक प्रमुख रहे। कार्यक्रम में प्रांत मंत्री गौरव गौड़, विभाग संयोजक वैभव मिश्रा, जिला संयोजक देव नागर, यशस्वी श्रीवास्तव, राज जादोन, आयुष, प्रियंका, यश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और छात्र मौजूद रहे। इस संगोष्ठी का उद्देश्य छात्र जीवन को केवल किताबी पढ़ाई तक न बांधकर उसे मानसिक, सामाजिक और नैतिक स्तर पर भी समृद्ध बनाना था, ताकि छात्र न केवल अच्छे पेशेवर बनें, बल्कि एक जागरूक और जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश निर्माण में अपनी प्रभावी भूमिका निभा सकें।

Share This Article
Leave a comment