Siddharth Vihar की सड़कों पर फिर उबला गुस्सा, जूस में थूक मिलाने का वीडियो वायरल दो हिरासत में, MLA Nandkishore Gurjar ने रासुका लगाने की मांग उठाई

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Siddharth Vihar JUICE CORNER

सिद्धार्थ विहार की सड़कों पर फिर उबला गुस्सा, जूस में थूक मिलाने का वीडियो वायरल दो हिरासत में, विधायक ने रासुका लगाने की मांग उठाई

गाजियाबाद (शिखर समाचार) शहर की सामाजिक चेतना को झकझोर देने वाला मामला एक बार फिर उजागर हुआ है, जब Siddharth Vihar स्थित एक जूस दुकान पर थूक मिलाकर ग्राहकों को पेय पिलाने का वीडियो सामने आया। यह दृश्य न केवल स्थानीय नागरिकों की भावनाओं को आहत कर गया, बल्कि कानून-व्यवस्था को भी एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर गया है।

भारत जूस कॉर्नर से जुड़े इस मामले में युवकों के समूह ने आरोप लगाया

ALSO READ:https://www.hindustantimes.com/cities/delhi-news/locals-lift-rubble-for-sign-of-breath-at-welcome-building-collapse-site-101752327786606.html

विजयनगर थाना क्षेत्र के भारत जूस कॉर्नर से जुड़े इस मामले में युवकों के समूह ने आरोप लगाया कि दुकान पर कार्यरत एक युवक ने जूस में जानबूझकर थूक मिलाया, जिसका वीडियो साक्ष्य भी मौजूद है। शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

हालात तब और गरम हो गए जब लोनी के BJP MLA नंदकिशोर गुर्जर स्वयं डीसीपी सिटी धवल जायसवाल से मिलने पहुंचे और आरोपियों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई की मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण अपराध नहीं, बल्कि लोगों की आस्था, स्वास्थ्य और सामाजिक सौहार्द पर किया गया सीधा हमला है।

विधायक ने यह भी बताया कि आरोपी युवक अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर

ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/municipal-corporation-to-welcome-kanwar-yatra/

विधायक ने यह भी बताया कि आरोपी युवक अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर, हाथ में कलावा बांधकर, जानबूझकर भ्रम फैला रहे थे, ताकि संदेह से बच सकें। उनका कहना है कि इससे पहले भी गाजियाबाद में थूक और पेशाब मिलाने जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो कि समाज को मानसिक रूप से विकृत करने के प्रयास हैं।

इस पूरे घटनाक्रम पर एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और वीडियो समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों पर कानून के मुताबिक कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शहर में इस घटना को लेकर जनाक्रोश उबाल पर है और लोगों की मांग है कि इस तरह की घटनाओं पर न केवल सख्त कानून लागू हों, बल्कि आरोपियों को उदाहरणात्मक सज़ा मिले ताकि समाज में फिर कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके।

Share This Article
Leave a comment