Ghaziabad में नई उमंग ने रचा शिक्षा सम्मान का अद्वितीय संगम, बेटियों को मिला हौसले का तोहफा

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
New enthusiasm created a unique confluence of education honor in Ghaziabad. PHOTO CREDIT TO UMANG

गाजियाबाद (शिखर समाचार)
कवि नगर स्थित जानकी सभागार शनिवार को शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सम्मान की अनूठी मिसाल बन गया, जब उमंग नई उमंग सामाजिक संस्था (रजि.) ने मेधावी विद्यार्थी सम्मान 2025 का भव्य आयोजन कर जनमानस को एक प्रेरक संदेश दिया।

छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक शब्द भी कहे

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-rte-admissions-crisis-in-ghaziabad-6306-children-denied-schooling-amidst-private-school-defiance-201752325200626.amp.html

समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। मंच पर मौजूद रहे राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल, चीफ वार्डन ललित जायसवाल और महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने न सिर्फ आयोजन को गरिमा दी, बल्कि छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक शब्द भी कहे।

संस्था अध्यक्ष अनुज त्यागी की अगुआई में उपाध्यक्ष अमित बंसल, सचिव आलोक गोयल, सहसचिव आशीष कुमार और कोषाध्यक्ष राहुल गोयल की टीम ने पूरी ऊर्जा के साथ कार्यक्रम को संचालित किया। इस अवसर पर गाजियाबाद के दर्जनों सरकारी स्कूलों की कक्षा 3 से 8 तक की 150 से अधिक छात्राओं को स्कूल किट भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही पटेल नगर स्थित गुरुकुल के 46 बच्चों को पारंपरिक पोशाक (कुर्ता-पजामा) पहनाकर मंच पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

गुरुओं और शिक्षकों को भी पीछे नहीं रखा गया

ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/convenience-increased-at-meerut-south-station/

गुरुओं और शिक्षकों को भी पीछे नहीं रखा गया। संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर उनकी सेवा और मार्गदर्शन को आदरपूर्वक नमन किया गया। इस वर्ष का आयोजन खास तौर पर ‘बेटियों का हो मान, शिक्षा से मिले सम्मान’ थीम पर केंद्रित रहा, जिसने बेटियों को समाज की मुख्यधारा में सम्मानपूर्वक स्थान दिलाने की पुकार लगाई।

\समारोह के संचालन की जिम्मेदारी एंकर राम यादव ने कुशलतापूर्वक निभाई, जिन्होंने पूरे आयोजन को एक भावनात्मक प्रवाह में जोड़े रखा।

ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/onenation-oneelection-experiment-in-democracy/

कार्यक्रम में समाजसेवा, राजनीति, और शिक्षा जगत से जुड़ी अनेक हस्तियां मंच पर उपस्थित रहीं जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष रामानुज सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री मोनिका गौतम, समाजसेविका नैंसी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रमणि अग्रवाल, कपिल गोयल, शुभम गोयल, शिक्षिका रुही गोयल और समाजसेविका दमयंती सिंह प्रमुख रहे। समापन के अवसर पर संस्था अध्यक्ष अनुज त्यागी और कोषाध्यक्ष राहुल गोयल ने समस्त आगंतुकों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार जताते हुए सभी को अग्रिम शिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं।

इस आयोजन की सफलता में संस्था संरक्षक दीपक प्रधान, गजेंद्र रावत, रोहित, देव, गोलू सहित समस्त पदाधिकारियों का अथक योगदान रहा, जिन्होंने न सिर्फ आयोजन को सफल बनाया बल्कि समाज के लिए एक मजबूत संदेश भी छोड़ा
कि जब बेटियों को सम्मान और शिक्षा मिले तभी सशक्त भारत की नींव रखी जाती है।

Share This Article
Leave a comment