मेरठ रेंज कार्यालय में DIG Kalanidhi Naithani ने चलाया हरियाली का संकल्प, एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अभियान में लगाए पौधे

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
DIG Kalanidhi Naithani. IMAGE CREDIT TO UP POLICE

मेरठ (शिखर समाचार) उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रारंभ किए गए महत्वाकांक्षी और भावनात्मक अभियान एक पेड़ माँ के नाम 2.0 की अग्नि अब समाज के हर कोने में हरियाली के रूप में फैल रही है। इसी क्रम में 09 जुलाई को मेरठ रेंज पुलिस कार्यालय परिसर में एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में 30 पौधे रोपे गए। यह न केवल एक पर्यावरणीय गतिविधि थी, बल्कि भावनाओं से जुड़ा एक प्रेरक संदेश भी था कि हर पौधा माँ के स्नेह, संरक्षण और जीवनदायिनी ऊर्जा का प्रतीक है।

DIG Kalanidhi Naithani ने स्वयं अपने हाथों से पौधे लगाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि वर्दीधारी समाज

ALSO READ: https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/uttar-pradesh-ghaziabad-prayagraj-sports-cricketer-yash-dayal-rape-case-registered-ghaziabad-girl-complains-police-update-video-135400000.html

DIG Kalanidhi Naithani ने स्वयं अपने हाथों से पौधे लगाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया कि वर्दीधारी समाज का यह संवेदनशील पक्ष केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि प्रकृति के संतुलन की जिम्मेदारी भी कंधों पर उठाए हुए है। उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद करते हुए कहा कि वृक्षारोपण केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि धरती माता के प्रति श्रद्धा का एक सजीव रूप है। जब हम एक पौधा लगाते हैं, तो दरअसल हम आने वाली पीढ़ियों के लिए साँसें बोते हैं।

कार्यक्रम के दौरान रेंज कार्यालय के प्रांगण में विभिन्न प्रकार के औषधीय, फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। पीपल, नीम, बेल, अर्जुन और अमरूद जैसे पौधों का चयन इस सोच के साथ किया गया कि ये न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी हैं, बल्कि आने वाले समय में परिसर को एक हराभरा और जीवनदायी स्वरूप प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर DIG Kalanidhi Naithani ने आम जनमानस से भी अपील की कि वे इस अभियान को केवल सरकार की पहल मानकर न छोड़ें

ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/vadodara-bridge-accident-took-many-lives/

इस अवसर पर DIG Kalanidhi Naithani ने आम जनमानस से भी अपील की कि वे इस अभियान को केवल सरकार की पहल मानकर न छोड़ें, बल्कि इसे व्यक्तिगत उत्तरदायित्व समझते हुए एक वृक्ष अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि अगर हर व्यक्ति अपनी माँ के नाम एक पौधा रोपे और उसकी देखभाल भी उसी भाव से करे, तो यह धरती एक बार फिर हरी-भरी, शुद्ध और संतुलित हो सकती है।

रेंज कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रत्येक पौधे को एक वचन के साथ रोपा वचन कि वे इसकी देखरेख करेंगे, इसे सूखने नहीं देंगे और इसकी जड़ों में उम्मीद, विश्वास और संरक्षण का जल प्रतिदिन डालते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment