Tree Plantation Program at Saraswati College : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभिनव पहल

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Tree plantation program at Saraswati College

गाजियाबाद (शिखर समाचार) Saraswati College ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, गाजियाबाद में 9 जुलाई को पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ और एक पेड़ माँ के नाम जनअभियान के अंतर्गत एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीबीए और बीकॉम के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में अमरूद, जामुन, सागौन सहित अन्य प्रजातियों के सैकड़ों पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कॉलेज प्रशासन ने इस अवसर को जनसहभागिता के साथ पर्यावरणीय चेतना में बदल दिया

ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/concrete-step-taken-towards-ghaziabad-green/

वृक्षारोपण केवल एक औपचारिक गतिविधि न होकर, एक जिम्मेदारी है जिसे आज की पीढ़ी को समझने की आवश्यकता है। मिट्टी के कटाव को रोकना हो, जल स्तर को बनाए रखना हो या वायु की गुणवत्ता को सुधारना हो हर दिशा में वृक्ष प्रकृति के रक्षक बनकर खड़े होते हैं। बदलते पर्यावरणीय परिदृश्य में वर्षा ऋतु को वृक्षारोपण के लिए सर्वोत्तम समय माना जाता है, और कॉलेज प्रशासन ने इस अवसर को जनसहभागिता के साथ पर्यावरणीय चेतना में बदल दिया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित हरित अभियान को भी समर्थन दिया गया, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से भागीदारी निभाई। प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हर व्यक्ति वर्ष में एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो आने वाली पीढ़ियों को हम एक स्वच्छ, सुरक्षित और संतुलित पर्यावरण दे सकते हैं।

परिसर में हरियाली की नई शुरुआत करते इस आयोजन ने सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक

ALSO READ: https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/uttar-pradesh-ghaziabad-prayagraj-sports-cricketer-yash-dayal-rape-case-registered-ghaziabad-girl-complains-police-update-video-135400000.html

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. अलका कटारिया, नोडल अधिकारी जितेंद्र सिंह, डॉ. कामना चतुर्वेदी सहित वाणिज्य एवं शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं में इस पहल को लेकर उत्साह देखने योग्य था। पूरे परिसर में हरियाली की नई शुरुआत करते इस आयोजन ने सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।

इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि संस्थान और युवा वर्ग एकजुट होकर प्रयास करें, तो हर क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित किया जा सकता है और पर्यावरण संकट की चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है।

Share This Article
Leave a comment