गाजियाबाद (शिखर समाचार)
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने मंगलवार को डासना क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उपाध्यक्ष के स्पष्ट निर्देशों पर अमल करते हुए प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में तीन स्थानों पर बुलडोजर चलवाकर अवैध कॉलोनियों की नींव हिला दी।
अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही
कार्रवाई की शुरुआत ग्राम डासना देहात, कल्लूगढ़ी में की गई, जहां खसरा संख्या 1618, 1619, 1620, 1627, 1628, 1629 व 1630 में फैली करीब 44 बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसके पीछे स्थानीय व्यक्तियों का हाथ बताया गया है। वहीं एनएच-24 के किनारे खसरा संख्या 2524क, 2525 और 2526 पर लगभग 10 बीघा भूमि पर भी अवैध निर्माण पाया गया, जिसे असलम चौधरी, मौलाना अहमद मदनी और महसूर असन मदनी द्वारा विकसित किया जा रहा था।
इसके अलावा ग्राम कुशलिया में मोहम्मद फरमान और मोहम्मद शकील द्वारा खसरा संख्या 1126 पर करीब 4 बीघा क्षेत्र में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को भी ध्वस्त कर दिया गया। इन स्थानों पर बनाई गई बाउंड्रीवाल, सड़कें, नालियां और अन्य निर्माण कार्यों को पूरी तरह गिरा दिया गया।
कार्यवाही के दौरान स्थानीय लोगों और निर्माणकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया
Also read:https://rashtriyashikhar.com/crowd-of-teachers-gathered-at-the-bsa-office/
कार्यवाही के दौरान स्थानीय लोगों और निर्माणकर्ताओं द्वारा विरोध किया गया, लेकिन प्राधिकरण की टीम और थाना मधुबन बापूधाम की पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए विरोध को नियंत्रित कर कार्रवाई को बिना रुके पूरा किया।
जीडीए अधिकारियों ने मौके पर मौजूद नागरिकों से अपील की कि ऐसी अवैध कॉलोनियों में जमीन खरीदने से बचें, क्योंकि इनमें न तो कोई वैधानिक मान्यता है और न ही बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित हैं। इस संयुक्त अभियान में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइज़र, मेट और प्राधिकरण पुलिस बल के साथ-साथ स्थानीय थाना पुलिस भी बड़ी संख्या में मौजूद रही।
