गाजियाबाद (शिखर समाचार) श्रावण मास में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण(GDA) ने व्यापक स्तर पर तैयारियों का बिगुल फूंक दिया है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष अतुल वत्स के नेतृत्व में अभियंत्रण, विद्युत और उद्यान विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असुविधा या बाधा उत्पन्न न हो।
यात्रा मार्गों पर पैदल लौटते कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए प्राधिकरण
यात्रा मार्गों पर पैदल लौटते कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए प्राधिकरण ने शहर के प्रमुख मार्गों की मरम्मत और गड्ढा भराई का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है। विशेषत: राजनगर एक्सटेंशन की 24 मीटर वाली आशियाना रोड, वीवीआईपी रोड और देविका स्काईपर्स क्षेत्र में सड़कों को गड्ढामुक्त करने की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
प्राधिकरण ने रात में अंधेरे से बचाव और मार्गों को रोशन बनाए रखने के लिए स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और अस्थायी लाइटिंग व्यवस्था भी शुरू कर दी है। श्री मनन धाम फाटक से लेकर मधुबन बापू धाम गोलचक्कर तक लगभग दो किलोमीटर क्षेत्र में विशेष लाइटें लगाई जा रही हैं ताकि रात्रिकालीन वापसी के दौरान कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो।
इसके अतिरिक्त टीलामोड़ से लोनी फ्लाईओवर के बीच की लाइटिंग व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा
Also read:https://rashtriyashikhar.com/dgp-rajeev-krishna-reached-meerut-police-line/
इसके अतिरिक्त टीलामोड़ से लोनी फ्लाईओवर के बीच की लाइटिंग व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। बरसात को देखते हुए बिजली के खंभों और स्ट्रीट लाइट पोलों पर प्लास्टिक शीट लगाने का कार्य भी शुरू हो चुका है ताकि किसी प्रकार की करंट जनित दुर्घटना की संभावना को समय रहते समाप्त किया जा सके।
उद्यान अनुभाग द्वारा कांवड़ मार्गों पर पेड़ों की झूलती टहनियों की छंटाई का कार्य भी पूरा किया गया है ताकि मार्ग पूरी तरह से साफ और बाधारहित बना रहे। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्राधिकरण की सीमाओं में आने वाली समस्त कालोनियों और मुख्य मार्गों पर सफाई, बिजली, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि यह पावन यात्रा पूरी तरह से श्रद्धापूर्ण और निर्बाध रूप से संपन्न हो सके।