DGP Rajeev Krishna पहुंचे मेरठ, पुलिस लाइन में नवीन गेस्ट हाउस का लोकार्पण कर रिक्रूट आरक्षियों से किया सीधा संवाद

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
DGP Rajeev Krishna. IMAGE CREDIT TO MEERUT POLICE

मेरठ (शिखर समाचार)
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया, पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण (IPS) ने मंगलवार को मेरठ पुलिस लाइन में नवनिर्मित गेस्ट हाउस का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने परिसर का गहन भ्रमण करते हुए न केवल व्यवस्थाओं की स्थिति का जायज़ा लिया, बल्कि जेटीसी/आरटीसी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से सीधे संवाद भी स्थापित किया।

पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में आयोजित सम्मेलन के दौरान डीजीपी ने प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों

Also read: https://timesofindia.indiatimes.com/india/bjp-demands-apology-from-mallikarjun-kharge-for-objectionable-remarks-against-president-droupadi-murmu-and-ramnath-kovind-congress-defends-statement/articleshow/122317445.cms

पुलिस लाइन स्थित बहुउद्देशीय हाल में आयोजित सम्मेलन के दौरान डीजीपी ने प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, उनकी परेशानियों को सुना और बेझिझक सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस विभाग में नवचयनित कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और उनके समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि किसी भी स्तर पर प्रशिक्षण या व्यवस्थागत बाधाएं न रहें।

DGP ने आरक्षियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि भविष्य की पुलिस व्यवस्था में इन्हीं युवा कर्मियों की अहम भूमिका

Also read: https://rashtriyashikhar.com/union-minister-ajay-tamta-flagged-of-campaign/

सम्मेलन में DGP ने आरक्षियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि भविष्य की पुलिस व्यवस्था में इन्हीं युवा कर्मियों की अहम भूमिका होगी, इसलिए उनका मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त होना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण के स्तर को लगातार आधुनिक बनाने की दिशा में प्रयासरत है।

अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस लाइन की आंतरिक व्यवस्थाओं का अवलोकन कर

Also read: https://www.livehindustan.com/uttarakhand/roorki/story-omprakash-jamdagni-welcomes-bjp-workers-for-upcoming-elections-201751977603391.amp.html

इस विशेष अवसर पर एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर, DIG मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी, एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा सहित अन्य उच्च अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस लाइन की आंतरिक व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सुधारों की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।

अनुशासन और जनसेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी

Also read: https://rashtriyashikhar.com/indias-speech-at-brics-summit-narendra-modi/

कार्यक्रम के समापन पर डीजीपी ने जवानों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि को और अधिक सकारात्मक व जनहितकारी बनाने के लिए प्रशिक्षण से लेकर व्यवहार तक सभी स्तरों पर सजगता आवश्यक है।

Share This Article
Leave a comment