नई दिल्ली (शिखर समाचार) देश में स्वच्छ ऊर्जा आधारित परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की शुरुआत हुई, जब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने Collab Engine नामक राष्ट्रव्यापी ई-मोबिलिटी अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अनोखा मिशन देशभर में हरित वाहनों के प्रति सोच को बदलने और टिकाऊ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
Mission LiFE की सोच को दे रहा मूर्त रूप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Mission LiFE पर्यावरण के लिए जीवनशैली से प्रेरित यह अभियान, युवाओं की अगुवाई में चलाया जा रहा है जो देश को हरित और जागरूक भविष्य की ओर बढ़ाने का उद्देश्य लेकर निकला है। इस अभियान के माध्यम से एक इलेक्ट्रिक वाहन 10,500 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी तय करेगा, जिसमें 25 से अधिक शहरों को जोड़ा जाएगा। यह अब तक की सबसे लंबी इलेक्ट्रिक वाहन यात्रा बनकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने की ओर अग्रसर है।
शहर-दर-शहर जागरूकता की लहर
Also read: https://rashtriyashikhar.com/indias-speech-at-brics-summit-narendra-modi/
यात्रा केवल एक दूरी तय करने की नहीं, बल्कि विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की पहल है। Collab Engine टीम अपने मार्ग में स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर रुककर संवाद करेगी, जहां पर्यावरण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, और स्वच्छ ऊर्जा को लेकर खुली चर्चा और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सरकारी समर्थन से मजबूत हो रही पहल
इस अवसर पर अजय टम्टा ने युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अभियान आने वाले भारत की उस तस्वीर को उकेरता है, जो स्वच्छ, जिम्मेदार और पर्यावरण के प्रति सजग है। सरकार ऐसे प्रयासों को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्थानीय सहभागिता से बनेगा प्रभावी आंदोलन
Also read: https://rashtriyashikhar.com/clean-plan-will-be-implemented-drain-gnida/
अभियान के आयोजकों ने बताया कि उनकी योजना केवल संदेश पहुंचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वे स्थानीय प्रशासन, समाजसेवी संस्थाओं, पर्यावरण कार्यकर्ताओं और छात्र संगठनों के साथ मिलकर व्यावहारिक जागरूकता फैलाने का प्रयास करेंगे। अभियान के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों के फायदे, प्रदूषण कम करने के उपाय, और सतत विकास लक्ष्यों पर केंद्रित संवाद आयोजित किए जाएंगे।
हरित भारत के सपने को साकार करता कारवां
Collab Engine अब एक विचार नहीं, बल्कि एक गतिशील अभियान बन चुका है जो पूरे देश में हरित ऊर्जा के प्रति सोच को सशक्त करने की दिशा में सक्रिय है। इस प्रेरणादायक यात्रा के माध्यम से यह टीम न केवल सड़कों पर, बल्कि लोगों के सोच में भी बदलाव लाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास कर रही है।