ब्यूनस आयर्स/नई दिल्ली (शिखर समाचार)
भारत और अर्जेंटीना के द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय उस समय जुड़ गया जब Prime Minister Modi ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति हावियर मीलेई से राजधानी ब्यूनस आयर्स स्थित कासा रोसाडा में औपचारिक भेंट की। यह मुलाकात न सिर्फ ऐतिहासिक थी, बल्कि 57 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना यात्रा के रूप में भी दर्ज हुई। दोनों देशों के बीच 75 वर्षों से चले आ रहे राजनयिक संबंधों की वर्षगांठ इस मुलाकात को और भी खास बना गई।
प्रधानमंत्री के आगमन पर राष्ट्रपति मीलेई ने उनका आत्मीय स्वागत किया। स्वागत के इस दृश्य ने दोनों देशों के बीच मित्रता की गहराई को स्पष्ट कर दिया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति और अर्जेंटीना सरकार द्वारा दिखाए गए सौहार्दपूर्ण आतिथ्य के लिए आभार प्रकट किया।
रणनीतिक सहयोग के अनेक आयामों पर खुली चर्चा
Also read:https:https://rashtriyashikhar.com/prime-minister-modi-unprecedented-welcome/
दोनों नेताओं ने सीमित और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ताओं के दौरान द्विपक्षीय सहयोग के लगभग हर क्षेत्र को छुआ। ऊर्जा, रक्षा, कृषि, विज्ञान, परमाणु शक्ति, सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल भुगतान प्रणाली, अंतरिक्ष, फार्मास्यूटिकल्स, रेलवे, खेल और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे कई विषयों पर सार्थक विमर्श हुआ। कृषि में ड्रोन के प्रयोग और मत्स्य पालन से लेकर पारेषण लाइनों की निगरानी तक, तकनीकी सहयोग के अनेक नए रास्तों पर चर्चा हुई।
Prime Minister Modi ने यह रेखांकित किया कि भारत और अर्जेंटीना के बीच व्यापार सतत प्रगति पर है, लेकिन इसकी पूरी क्षमता को प्राप्त करने के लिए वाणिज्यिक भागीदारी में और विविधता लाने की आवश्यकता है। इस क्रम में भारत-मर्कोसुर अधिमान्य व्यापार समझौते के विस्तार पर भी ठोस चर्चा हुई।
आतंकवाद के विरुद्ध साझा संकल्प और वैश्विक मुद्दों पर एकमत
प्रधानमंत्री ने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले की कठोर निंदा करने के लिए राष्ट्रपति मीलेई का विशेष धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने आतंकवाद को मानवता के लिए एक वैश्विक खतरा बताते हुए इससे मुकाबले के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वैश्विक दक्षिण की आवाज़ को विश्व मंचों पर अधिक मजबूती से उठाने की जरूरत है, ताकि विकासशील देशों की चिंताओं और प्राथमिकताओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिल सके।
यात्रा के समापन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ब्यूनस आयर्स में स्थित महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत की सांस्कृतिक विरासत को सम्मानित किया। राष्ट्रपति मीलेई ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा को अर्जेंटीना के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने उन्हें भारत आने का न्यौता दिया, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया।