ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) ग्रेटर नोएडा की शिक्षा भूमि पर एक नया इतिहास रचने की तैयारी है। ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के टावर टू में अपना कैंपस खोल सकती है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के उच्चस्तरीय शैक्षणिक प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा का दौरा किया और प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार व एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव से विस्तारपूर्वक चर्चा की। बातचीत के बाद प्रतिनिधिमंडल ने टावर टू में कैंपस के लिए संभावित स्थान को भी देखा, जो उन्हें उपयुक्त लगा। विश्वविद्यालय प्रशासन चार मंजिलें किराए पर लेने की योजना पर विचार कर रहा है और प्राधिकरण भी इस पहल के लिए सकारात्मक रुख दिखा चुका है। जल्द ही दोनों पक्षों के बीच अंतिम सहमति की उम्मीद है।
प्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के शिक्षा व अनुसंधान परामर्शदाता जॉर्ज थिवोस
प्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के शिक्षा व अनुसंधान परामर्शदाता जॉर्ज थिवोस, प्रथम सचिव नैथनियल वेब, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी के डिप्टी वाइस चांसलर बिल पैरासिरिस, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मैरिओन जॉन्स, प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम गुप्ता व लीड रिसर्चर कोपल चौबे शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा के इंफ्रास्ट्रक्चर और शिक्षा के लिए अनुकूल माहौल की सराहना करते हुए कैंपस स्थापना को एक सकारात्मक कदम बताया।
बैठक में प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्रा, रतिक, सौरभ भारद्वाज और उद्यमी मित्र के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा को शिक्षा और उद्योग के संगम के रूप में देखा जा रहा है और वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी यहां युवाओं को वैश्विक स्तर की शिक्षा व रिसर्च का मंच दे सकती है। बैठक के दौरान अधिकारियों की ओर से प्रतिनिधिमंडल को पौधे भी भेंट किए गए। विश्वविद्यालय के आगमन से क्षेत्रीय युवाओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध के अवसर मिलेंगे। बैठक में प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक पीपी मिश्रा, रतिक, सौरभ भारद्वाज और उद्यमी मित्र के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।