जापान में योगासनों की नई क्रांति : केन हराकुमा और मिनाक्षी मियोको बने निदेशक, खेल के रूप में योग को मिलेगा नया आयाम

राष्ट्रीय शिखर
3 Min Read
New revolution of yoga postures in Japan

टोक्यो/नई दिल्ली (शिखर समाचार) जापान में योगासनों को एक नए युग की ओर ले जाने वाली ऐतिहासिक शुरुआत हो गई है। जापान योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (JYSF) ने अपने निदेशक मंडल में दो प्रभावशाली और प्रेरक व्यक्तित्वों को शामिल करते हुए यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि अब योग सिर्फ साधना नहीं, बल्कि एक खेल, एक आंदोलन और एक सांस्कृतिक सेतु बनने जा रहा है।

जुड़ाव से JYSF को न केवल एक सशक्त पहचान मिलेगी

प्रसिद्ध योग गुरु केन हराकुमा, जो इंटरनेशनल योगा सेंटर (IYC) के संस्थापक हैं और वर्षों से जापान में योग को जनमानस तक पहुंचाने में जुटे हैं, अब JYSF के निदेशक मंडल का हिस्सा बन चुके हैं। इंटरनेशनल डे ऑफ योगा के मौके पर जापान की संसद में हर साल होने वाली बैठक में वे भारत-जापान योग संबंधों के अहम सूत्रधार रहे हैं। उनके जुड़ाव से JYSF को न केवल एक सशक्त पहचान मिलेगी, बल्कि यह योग को खेल के रूप में स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम होगा।

वहीं दूसरी ओर बच्चों में योग की अलख जगाने वाली मिनाक्षी मियोको, जो किड्स योगा एसोसिएशन ऑफ जापान की संस्थापक हैं, अब JYSF की निदेशक बनकर बच्चों और युवाओं में स्वास्थ्य, संतुलन और अनुशासन की संस्कृति को मजबूत करेंगी। उनकी पृष्ठभूमि एक ओलंपिक स्तर की स्नोबोर्डर से योग शिक्षिका बनने की है, जो उन्हें अनुशासन और समर्पण का प्रतीक बनाती है।

इस ऐतिहासिक विस्तार की पहल की कप्तान साओरी-सान ने, जिन्होंने दोनों विशेषज्ञों को आमंत्रित https://rashtriyashikhar.com/target-of-two-lakh-plants-in-greater-noida/

इस ऐतिहासिक विस्तार की पहल की कप्तान साओरी-सान ने, जिन्होंने दोनों विशेषज्ञों को आमंत्रित कर JYSF को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने का कार्य किया। बैठक के दौरान JYSF की दृष्टि, ढांचा और उद्देश्य साझा किए गए, जिनसे प्रभावित होकर दोनों नव-नियुक्त निदेशकों ने पूरे मन से सहयोग करने का निर्णय लिया।

अब JYSF का लक्ष्य केवल संगठन के आधिकारिक पंजीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जापान में योगासन को एक प्रतिस्पर्धी खेल, जीवनशैली, और आध्यात्मिक अनुशासन के रूप में स्थापित करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। JYSF का यह नया अध्याय केवल एक संरचनात्मक बदलाव नहीं, बल्कि जापान की खेल और स्वास्थ्य संस्कृति में एक स्थायी परिवर्तन की शुरुआत है।

JYSF कोर टीम में अशुतोष सिंह अध्यक्ष प्रतिनिधि निदेशक, युमि काशिवागी महासचिव निदेशक, साओरी क्यूई निदेशक, कनामे योशिदा संयुक्त सचिव निदेशक, केन हराकुमा निदेशक, मिनाक्षी मियोको निदेशक और देवेंद्र कुमार कोषाध्यक्ष है जबकि
एथलीट टीम में साओरी (कप्तान), हिमाली, हिसाशी व सकुराको है

Share This Article
Leave a comment