हापुड़ (शिखर समाचार)
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सम्भागीय परिवहन विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को हापुड़ रोडवेज डिपो परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बस चालकों व परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई।
सड़क सुरक्षा में अनुकरणीय उदाहरण: एआरटीओ और पीटीओ ने स्वयं हेलमेट पहनकर नियम पालन का संदेश दिया
कार्यक्रम के दौरान एआरटीओ रमेश चंद चौबे एवं पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने स्वयं हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का संदेश देते हुए यातायात नियमों के पालन की अपील की। अधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों से नहीं, बल्कि जिम्मेदार व्यवहार से सुनिश्चित होती है।
स्वास्थ्य शिविर में कुल 67 चालकों और परिचालकों की चिकित्सकीय जांच की गई। जांच के दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें नियमित स्वास्थ्य जांच और सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति सचेत किया गया।
यातायात उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई: चेकिंग में 386 वाहनों पर चालान, हेलमेट और सीट बेल्ट नियमों का सख्त पालन सुनिश्चित
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/monkeys-attack-an-innocent-child/
प्रवर्तन कार्रवाई के संबंध में पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि जनपद के विभिन्न मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 217, बिना सीट बेल्ट 97, तथा गलत दिशा में वाहन संचालन, गलत पार्किंग और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग सहित अन्य उल्लंघनों में कुल 386 वाहनों के चालान किए गए।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान पूरे माह जारी रहेगा और नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन से अपील की गई कि वे स्वयं की और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें।
