हापुड़ (शिखर समाचार)
भारतीय सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के त्याग, शौर्य और राष्ट्रसेवा के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से 10वां वेटरन्स डे समारोह जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय के आवास पर गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर युद्ध अलंकरणों से सम्मानित पूर्व सैनिकों, वीर योद्धाओं तथा वीर नारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
वीर योद्धा ब्रिगेडियर जे. एस. तोमर ने साझा किए नेतृत्व के सिद्धांत, साहस और जिम्मेदारी को बताया सफलता की कुंजी
समारोह के मुख्य वक्ता 1971 के भारत पाक युद्ध के वीर योद्धा एवं वीर चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर जे. एस. तोमर (सेवानिवृत्त) रहे। उन्होंने अपने सैन्य जीवन के अनुभव साझा करते हुए फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ द्वारा प्रतिपादित नेतृत्व के सिद्धांतों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सच्चा नेतृत्व साहस, स्पष्ट निर्णय क्षमता और अपने अधीनस्थों के प्रति उत्तरदायित्व की भावना से विकसित होता है, जो किसी भी संगठन की सफलता की आधारशिला बनता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, पेशेवर दक्षता, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत की विकास यात्रा और वैश्विक मंच पर सशक्त पहचान के निर्माण में सशस्त्र सेनाओं के त्याग, समर्पण और अटूट निष्ठा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सशस्त्र बल लोकतंत्र के संरक्षक के रूप में सदैव राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के प्रति निष्ठा, एकता और सशस्त्र बलों के सम्मान के संकल्प के साथ किया गया। समारोह में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह, लांस नायक छत्रपाल सिंह (सेना मेडल), वीर नारियां जग्गो देवी, मुनकेश देवी, गुड्डी देवी, कैप्टन राजेश, कैप्टन महीपाल सिंह, वेटरन इरकान अली, गोपीचंद सहित अनेक पूर्व सैनिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
