बिजनौर (शिखर समाचार) नहटौर थाना क्षेत्र में गुरुवार अलसुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना ने दो घरों के चिराग बुझा दिए। नहटौर नूरपुर मार्ग पर गांव सराय के समीप अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार टक्कर से एक पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा इतना भयावह था कि पिकअप के लोहे के ढांचे के टुकड़े सड़क पर बिखर गए और उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।
गांव लौटते समय सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने पिकअप को टक्कर मारी, दो युवक घायल
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सिखेड़ा निवासी 30 वर्षीय नितिन कुमार तथा 20 वर्षीय पिकअप चालक गोलू दुग्ध संग्रहण का कार्य करते थे। गुरुवार सुबह दोनों युवक पिकअप वाहन से विभिन्न स्थानों से दूध एकत्र कर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनका वाहन नहटौर नूरपुर मार्ग पर गांव सराय के पास पहुंचा, तभी सामने से आए किसी अज्ञात वाहन ने तेज गति में पिकअप को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से क्षतिग्रस्त पिकअप में फंसे दोनों युवकों को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल नहटौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम और कोहराम
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/special-campaign-on-professionals-and-fake/
दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए मार्ग के आसपास लगे निगरानी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है। मामले में आवश्यक रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
