स्वदेशी संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने की पहल, विद्यालयों में होगी संकल्प दौड़

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Initiative to take Swadeshi Sankalp to the people, Sankalp race will be held in schools IMAGE CREDIT TO स्वदेशी जागरण मंच

हापुड़ (शिखर समाचार)
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देकर देश की आर्थिक मजबूती का संदेश देने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच की जिला इकाई ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में 12 जनवरी से 23 जनवरी के बीच संकल्प दौड़ आयोजित कराने के संबंध में दिया गया।

संकल्प दौड़ के जरिए स्वदेशी चेतना: युवाओं को आत्मनिर्भरता और राष्ट्रहित की राह पर प्रेरित

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/fire-departments-inspection-drive-in-ghaziabad-136885459.html

स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज के अधिक से अधिक लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि देश की अर्थव्यवस्था सशक्त हो सके। संकल्प दौड़ के माध्यम से राष्ट्रहित, आत्मनिर्भरता और स्वदेशी सोच का संदेश जनमानस तक पहुंचाने की योजना है।

ज्ञापन प्राप्त होने के बाद कार्यवाहक जिला विद्यालय निरीक्षक शैलजा कुमारी ने इस पहल का समर्थन करते हुए सभी माध्यमिक विद्यालयों को संकल्प दौड़ आयोजित करने के निर्देश देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम और आर्थिक जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक डॉक्टर जीत सिंह, सहसंयोजक नितिन गोयल, मोहित गोयल तथा घनश्याम कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Share This Article
Leave a comment