आरव शर्मा
गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
साहिबाबाद स्थित कंट्री इन एंड सुइट्स बाय रेडिसन में नए साल 2026 के स्वागत को लेकर भव्य न्यू ईयर गाला डिनर का आयोजन किया जा रहा है। होटल के शानदार दरबार हॉल को खास थीम के तहत सजाया गया है, जहां 31 दिसंबर की रात लोग संगीत, स्वाद और जश्न के साथ नए साल का स्वागत करेंगे।
अनलिमिटेड स्वाद और लाइव मनोरंजन के साथ यादगार अनुभव का शानदार आयोजन
इस विशेष आयोजन में मेहमानों को अनलिमिटेड फूड, प्रीमियम ड्रिंक्स और लाइव एंटरटेनमेंट का भरपूर आनंद मिलेगा। होटल प्रबंधन द्वारा बुफे की व्यवस्था की गई है, जिसमें देश-विदेश के चुनिंदा और स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे। साथ ही लाइव म्यूजिक और मनोरंजन कार्यक्रम जश्न को और यादगार बनाएंगे।
होटल के वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशंस एंड यूनिट हेड सुदेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास और यादगार बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की की गई हैं। इस गाला डिनर पैकेज की शुरुआत ₹5999 प्रति वयस्क और ₹2499 प्रति बच्चे (5 से 10 वर्ष) से की गई है।

यह भव्य न्यू ईयर गाला डिनर बुधवार, 31 दिसंबर 2025 को रात 8 बजे से शुरू होगा। आयोजन में शामिल होने के लिए अग्रिम आरक्षण अनिवार्य है। रिजर्वेशन के लिए +91 80 1005 0123 पर संपर्क किया जा सकता है।
