बिजनौर (शिखर समाचार) चांदपुर कस्बे के अंतर्गत आने वाले जमालदीपुर गांव में रविवार की सुबह एक ऐसी घटना उजागर हुई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। गांव की सीमा पर स्थित एक बड़े पेड़ से आशु (21) और शिवानी (18) के शव लटके मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी और माहौल शोकाकुल हो गया।
पेड़ से लटके मिले दो शव: प्रेम संबंधों में रुकावट बनी मौत की संभावित वजह
स्थानीय लोगों ने सबसे पहले पेड़ से लटके शव देखे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर छानबीन प्रारम्भ की। प्रारम्भिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और इसी रिश्ते को लेकर आ रही रुकावटों के कारण उन्होंने जीवन समाप्त करने का कदम उठाया हो सकता है।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से उपजा आत्महत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षण रिपोर्ट सामने आने के बाद घटना की वास्तविक परिस्थितियों की और स्पष्टता मिलेगी।

पुलिस दल विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए घटना की पड़ताल कर रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि दोनों आखिर कब और कैसे इस स्थान पर पहुंचे। गांव के लोगों का कहना है कि आशु और शिवानी कुछ समय से एक-दूसरे के संपर्क में थे, लेकिन संबंध को लेकर परिवारों के भीतर असहमति की बातें भी सुनने में आती थीं।
घटना ने पूरे क्षेत्र में दुख और चिंता का वातावरण बना दिया है। कई ग्रामीण इस घटना को सामाजिक दबाव और संवाद की कमी से उपजा विषम परिणाम बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
