ढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)।
गढ़ क्षेत्र में इस बार 79वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की उमंग और उत्साह के बीच मनाया गया। सुबह से ही गांव कस्बों की गलियों और मोहल्लों में तिरंगे की शान दिखाई दी, हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा था और बच्चे झंडे लेकर देशभक्ति के गीत गा रहे थे। तहसील परिसर में एसडीएम श्रीराम यादव और तहसीलदार मनोज सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, जबकि नगर पालिका गढ़ में चेयरमैन राकेश बजरंगी ने, कोतवाली गढ़ में सीओ वरुण मिश्रा और इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने, थाना सिंभावली में प्रभारी सुमित तोमर और बहादुरगढ़ थाने में प्रभारी मनोज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
तिरंगे के रंग में रंगा बक्सर-सिंभावली — विशाल यात्रा से लेकर नौका झांकी तक, जनसैलाब ने मनाया आज़ादी का पर्व उत्साह से
इस मौके पर बक्सर सिंभावली क्षेत्र में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा ने लोगों का मन मोह लिया, जिसमें सैकड़ों युवाओं, जनप्रतिनिधियों और भाकियू नेताओं के साथ-साथ आम ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उधर ब्रजघाट गंगा पर नौका तिरंगा यात्रा का अनूठा नजारा देखने को मिला, जिसमें विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया समेत क्षेत्रीय प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
शैक्षणिक संस्थानों और प्रतिष्ठानों में भी स्वतंत्रता दिवस का उत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। डीएम स्कूल में प्रबंधक राजेन्द्र सिंह, वेदांत कॉलेज में प्रबंधक दिनेश यादव, सिंभावली शुगर मिल में सीजीएम करन सिंह, सिंभावली डिस्टलरी यूनिट में सीजीएम राजेश कुमार, किसान पीजी कॉलेज में प्राचार्य विजय गर्ग, आरएसएम इंटर कॉलेज में प्रबंधक संदीप नीटू और सरदार राजेन्द्र सिंह ओलख, आरएसके इंटर कॉलेज में चौधरी शीशपाल सिंह और प्रधानाचार्य राजीव गोहित, वहीं एसजीवी इंटरनेशनल स्कूल रौड़ा में प्रबंधक सुरेन्द्रपाल ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को देश की आन बान शान के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया।
गढ़ क्षेत्र में आज़ादी का जश्न पूरी शान से — झंडारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और बलिदानों की याद में डूबा हर कोना
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/the-leadership-of-ceo-rakesh-kumar-singh/
पूर्व मंत्री मदन चौहान ने अपने कार्यालय और विभिन्न संस्थानों में झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इसी तरह वन विभाग कार्यालय में रेंजर करन सिंह और भारत भूषण गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। सभी जगह मिठाइयां वितरित की गईं और बच्चों ने देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को और उल्लासमय बना दिया।
पूरा गढ़ क्षेत्र इस दिन देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ नजर आया। बुजुर्गों ने स्वतंत्रता संग्राम की कहानियां सुनाईं, युवाओं ने रैली में ऊर्जा दिखाई और बच्चों ने मंच पर अपने गीतों और कविताओं से सभी को भावुक कर दिया। यह दिन सिर्फ जश्न का नहीं बल्कि शहीदों के बलिदान को याद करने और आज़ादी के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश लेकर आया।
