अंतर्राज्यीय राजन गैंग : हाई स्पीड बाइक को निशाना बनाने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार, 15 बाइक बरामद

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Interstate Rajan Gang: 5 Accused Targeting High-Speed Bikes Arrested, 15 Bikes Seized IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। क्राइम ब्रांच और थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय राजन गैंग के 5 अभियुक्त रोहन चौधरी, इरफान, अश्विनी मिश्रा, मेजर सिंह व अश्विनी शर्मा को गिरफ्तार करते हुए चोरी की 15 साइकिल बरामद की। पकड़ा गया गैंग हाई स्पीड बाइक को निशाना बनाता था और मात्र 50 सेकेंड में बाइक चोरी करके रफूचक्कर हो जाता था। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 3 एलएन चाबी और 4 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की। संवाददाता सम्मलेन में एसीपी सूर्यबली मौर्या ने बताया कि अंतर्राज्यीय राजन गैंग का भंडाफोड़ किया गया है।

मुरादनगर का कुख्यात गैंग ताबड़तोड़ बाइक चोरी में सक्रिय

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/patch-work-will-be-done-on-the-corporation-roads-for-9-crores-135855849.html

इस गैंग का मुखिया राजन है, जो गाजियाबाद के मुरादनगर का रहने वाला है। एबीएस तिराहा शाहबेरी क्रॉसिंग रोड पर चेकिंग के दौरान इस गैंग को गिरफ्तार किया गया। राजन अब तक 250 से ज्यादा बाइक चोरी की वारदात कर चूका है और हत्या के मामले में जेल भी जा चूका है। यह गैंग हाई स्पीड बाइक बुलेट, पल्सर और अपाचे को महज 50 सेकेंड में चोरी करने में माहिर है। रोहन इसी वर्ष जेल से छुटकर आया था और जेल से बाहर आने के बाद उसने दोबारा से गैंग बनाकर एनसीआर क्षेत्र में बाइक चोरी करनी शुरू कर दी थी। अंसल एक्वापोलिस सोसायटी की अधबनी बिल्डिंगों में इन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल छिपा कर रखरखी थी।

उन्होंने बताया कि इस गैंग के अन्य सदस्य भी पेशेवर अपराधी है और कई बार पहले भी जेल जा चुके है। गैंग में इरफान, अश्वनी मिश्रा और अश्वनी शर्मा बाइक चोरी करने का काम करते थे, वहीं मेजर सिंह का काम चोरी की गई बाइकों को दिल्ली के मायापुरी में बेचने और कटवाने का होता था। इसके अतिरिक्त चोरी की इन हाई स्पीड बाइक को लूट, मोबाइल और चेन स्नेचिंग करने वाली गैंग को भी बेचा जाता था। पुलिस बाइक खरीदने वाले अन्य अपराधियों की तलाश में भी जुटी हुई है।

Share This Article
Leave a comment