दादरी/ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। यूपी की आकस्मिक सहायता सेवा डायल 112 के साथ की गई गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां दादरी क्षेत्र के एक युवक ने महज एक महीने के भीतर 309 बार कॉल कर सेवा को बाधित किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ मुख्यालय के आदेश पर कोतवाली दादरी पुलिस ने युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
309 बार झूठी कॉल से आपात सेवा बाधित, आरोपी का नेटवर्क जांच के घेरे में
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सलमान पुत्र अनवर निवासी बसंतपुर बांगर थाना दादरी ने एक माह में 309 बार डायल 112 पर कॉल कर चुका है। इन कॉल्स के जरिए किसी भी वास्तविक घटना की सूचना नहीं दी गई, बल्कि यह जानबूझकर सेवा को व्यस्त करने और व्यवस्था में खलल डालने जैसा था।
जांच के दौरान जब कॉल रिकॉर्ड और मोबाइल नंबर को खंगाला गया तो आरओआईपी टर्मिनल पर कोई इवेंट क्रिएट नहीं पाया गया। जिस नंबर से कॉल की गई वह वर्तमान में विजय कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति के पास है, जो खुद को कभी कस्टम अधिकारी तो कभी अन्य विभाग से जुड़ा बताता है और बार-बार अपना पता बदलता रहा। उसकी जानकारी भी अविश्वसनीय मानी गई है।
झूठी कॉल से व्यवस्था बाधित, मानसिक तनाव में युवक के खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/india-international-hospitality-expo-2025/
पुलिस का कहना है कि आरोपी सलमान की उम्र लगभग 18 वर्ष है और वह मानसिक रूप से तनाव में रहता है। यही कारण है कि उसके खिलाफ फिलहाल शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि क्या यह अकेले युवक की शरारत थी या किसी गहरी साजिश का हिस्सा।
डायल 112 जैसी सेवा जहां हर क्षण किसी की जान बचाने में सहायक बनती है, वहां इस तरह की हरकत न सिर्फ व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि आपराधिक श्रेणी में भी आती है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि ऐसी सेवाओं का इस्तेमाल केवल जरूरत के समय करें और असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।