गाजियाबाद (शिखर समाचार)|
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के दिशा-निर्देशन में राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में सड़कों के विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इन्हीं परियोजनाओं में से एक महत्वपूर्ण परियोजना केडीपी गोलचक्कर से भट्ठा संख्या-5 होते हुए हम-तुम रोड तक जाने वाली 30 मीटर चौड़ी सड़क अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। लगभग 3.40 किलोमीटर लंबी इस सड़क में से 1200 मीटर हिस्से का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि 700 मीटर पर तेजी से कार्य जारी है।
विरोध से समाधान तक: आपसी सहमति से विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार
यह परियोजना कई वर्षों तक किसानों के विरोध के कारण रुकी रही थी, लेकिन गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रयासों, निरंतर संवाद और नियमित समीक्षा बैठकों के परिणामस्वरूप आपसी सहमति बनी और कार्य को पुनः गति मिली। अब इस सड़क के साथ-साथ सीवर लाइन और नाली निर्माण कार्य भी समानांतर रूप से संचालित हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिल रही है।
परियोजना पूर्ण होने के बाद यह सड़क न केवल राजनगर एक्सटेंशन की प्रमुख कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करेगी, बल्कि इसे आउटर रिंग रोड और हरनंदीपुरम योजना से भी जोड़ेगी। इसके निर्माण से दिल्ली से आने वाला यातायात भट्ठा नंबर-5 होते हुए मेरठ रोड तक आसानी से पहुंच सकेगा, जिससे क्षेत्रीय ट्रैफिक दबाव में उल्लेखनीय कमी आएगी। भोवापुर, सिक रोड, शाहपुर निज मोरटा और मोरटा जैसे आसपास के गांवों को भी इस सड़क से सीधी कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।
चार लेन सड़क के साथ हरित पट्टी का संकल्प, विकास के साथ पर्यावरण का संतुलन
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/two-police-officers-have-been-arrested/
सड़क को चार लेन में विकसित किया जा रहा है, जिसके बीच में दो मीटर चौड़ा सेंट्रल वर्ज प्रस्तावित है। इस वर्ज पर हरित पट्टी विकसित की जाएगी ताकि क्षेत्र में पर्यावरणीय संतुलन भी सुदृढ़ हो।
राजनगर एक्सटेंशन की यह 30 मीटर चौड़ी सड़क क्षेत्र के विकास की जीवन रेखा साबित होगी। इसके निर्माण से न केवल नागरिकों को आवागमन में सुलभता मिलेगी, बल्कि आसपास के इलाकों में नई परियोजनाओं और निवेश के अवसरों के द्वार भी खुलेंगे, जिससे पूरा क्षेत्र एक नए विकास पथ पर अग्रसर होगा।
