गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने बीती 6 अगस्त 2025 को चित्रावन सोसायटी के पास मिले अज्ञात शव की गुत्थी को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने 29 वर्षीय युवक रोहित की हत्या में उसकी महिला प्रेमिका बेबी और बेबी के दूसरे आशिक संजय कुमार को गिरफ्तार करने का दावा किया है। खास बात यह है कि रोहित ने बेबी के ऊपर शादी करने का दबाव बनाया था, इसलिए बेबी ने संजय के साथ मिलकर रोहित का मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।
चित्रावन सोसायटी के पास संदिग्ध हालत में मिला शव, पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की पुष्टि
इसी कड़ी में बीती 6 अगस्त 2025 को चित्रावन सोसायटी के पास एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के पास मिले पर्स और मोबाइल से उसकी पहचान मेरठ निवासी रोहित के रूप में हुई। पुलिस ने तत्काल रोहित के परिजनों को सूचना दी और मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस को रोहित के शव पर कोई निशान नहीं मिला था और इस संदिग्ध मौत की जांच का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मौत का कारण दम घुटना बताया।
प्रेम-त्रिकोण बना हत्या की वजह: बेबी और मकान मालिक संजय ने मिलकर रोहित की ली जान, ACP ने किया खुलासा
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/noida-sewer-accident-ceo-takes-strict-action/
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि रोहित की कॉल डिटेल्स और लोकेशन की जांच करने के बाद बेबी को हिरासत में लिया गया और जब उससे सख्ताई से पूछताछ की गई तो उसने अपना इकबालया जुर्म कबूल कर लिया। बेबी के बयान पर पुलिस ने उसके दूसरे आशिक एवं मकान मालिक संजय को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में बेबी ने बताया कि उसकी लगभग 20 साल पहले शादी हो गई थी, जिससे उसके दो बच्चे है। एक बच्चे की शादी हो चुकी है और उसका दूसरा 10 वर्षीय बेटा उसके साथ रहता है। लगभग 5 सालों से वह रोहित के साथ संबंधों में थी। उसने बताया कि 9 महीने पहले संजय के मकान में आई थी। संजय की पहले ही दो शादियां हो चुकी है और उसकी दूसरी बीवी भी उससे अलग रहती है। बीवी के अलग रहने के कारण उसके और संजय के बीच में संबंध बन गए। रोहित उसके ऊपर लगातार शादी करने का दबाव डाल रहा था। रोहित जब उसके कमरे पर आया तो उसको अस्थमा का अटैक पड़ा। अटैक आते ही उन दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को ई-रिक्शा में रखकर चित्रावन सोसायटी के पास फेंक दिया।
