मवीखुर्द भूमिया धाम पर 26वां भंडारा : साधु-संतों के प्रवचनों और भक्ति रस में डूबा रहा वातावरण

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
26th Bhandara at Mavikhurd Bhumiya Dham: Atmosphere Immersed in Saints’ Discourses and Devotional Spirit IMAGE CREDIT TO REPORTER

मेरठ (शिखर समाचार) ग्राम पंचायत मवीखुर्द स्थित अष्टग्राम भूमिया धाम में रविवार को आध्यात्मिकता और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला। अवसर था यहां पर आयोजित 26वें विशाल भंडारे का, जिसकी व्यवस्था महामंडलेश्वर श्री सूरज मुनि जी महाराज के मार्गदर्शन में हुई। धार्मिक माहौल से सराबोर इस आयोजन में संत महापुरुषों की उपस्थिति ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

आध्यात्मिक विभूतियों का सान्निध्य: जगतगुरु से लेकर महामंडलेश्वरों तक, भूमिया धाम में भक्तों की भीड़

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-police-recover-265-stolen-lost-mobiles-return-to-owners-24039074.html?utm_source=homepage&utm_medium=uttar-pradesh&utm_campaign=hyperlocal

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में जगतगुरु शंकराचार्य श्री कृष्ण स्वरूप जी महाराज ने मंच साझा किया, जबकि जूना अखाड़ा के श्री जलेश्वरानंद गुरु जी महाराज ने अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत कर भूमिया धाम की पावनता में चार चांद लगाए। इसके अतिरिक्त महामंडलेश्वर महेश नाथ जी, महामंडलेश्वर निलिमानंद साध्वी जी और श्री जय स्वरूप महाराज सहित अनेक संत-महात्माओं का आगमन हुआ।

श्री देवमुनि जी महाराज ने सभी संतों का माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया। मंच संचालन विजय शर्मा ने कुशलता के साथ किया। इस दौरान भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने अपने संबोधन में कहा कि किसान समुदाय इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है और समाज के हर वर्ग को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। उनके इस आह्वान ने उपस्थित श्रोताओं में गहरी संवेदना जगाई।

परशुराम धाम समिति के पदाधिकारियों की सक्रिय भागीदारी से आयोजन हुआ और भी भव्य

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ramlila-preparations-with-bhoomi-pujan/

परशुराम धाम समिति के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक भव्य बना दिया। समिति में सुरेन्द्र प्रधान, धर्मपाल प्रधान, सोकेन्द्र प्रधान, तेजवीर प्रधान, सुबेदार गुलबीर चौधरी, संजय चौधरी, रविन्द्र चौधरी, नीटू मास्टर, हरबीर चौधरी, कृष्णपाल प्रधान, धर्मबीर प्रधान, पवन शर्मा, राकेश शर्मा और प्रदीप शर्मा सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।

भंडारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। दूर-दराज़ से आए भक्तों ने संत समाज के दर्शन किए, प्रवचनों का श्रवण किया और प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य महसूस किया। भूमिया धाम परिसर दिनभर भक्ति गीतों, सत्संग और आध्यात्मिक माहौल से गूंजता रहा।

Share This Article
Leave a comment