गाजियाबाद (शिखर समाचार)। स्वाट टीम कमिश्नरेट गाजियाबाद और थाना लिंकरोड पुलिस ने मानसी ज्वैलर्स के यहां हुई लूट की घटना में वांछित 25 हजार के ईनामी अभिषेक को मुठभेड में गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुठभेड़ में अभिषेक को गोली लगी और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ईनामी की निशानदेही पर 1 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस, 1 खोखा कारतूस, 6 हजार रुपये नगद और चोरी की 1 बिना नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल बरामद की। खास बात यह है कि अभिषेक पहले भी लूट के मामले में दिल्ली से जेल जा चूका है और उसके खिलाफ 2 मुकदमें दिल्ली में भी दर्ज है।
25 हजार के इनामी लुटेरे की गिरफ्तारी की कोशिश, चेकिंग के दौरान भागने लगा आरोपी
एसीपी साहिबाबाद श्वेता कुमारी यादव ने बताया कि थाना लिंकरोड क्षेत्रान्तर्गत मानसी ज्वैलर्स के यहां लूट में 25 हजार का ईनामी अभिषेक वांछित चल रहा था। स्वाट टीम व थाना लिंकरोड पुलिस टीम द्वारा अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु संयुक्त रूप से चौकी औद्योगिक क्षेत्र के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल पर अभियुक्त आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाइक सवार को रोककर चैक करने का प्रयास किया तो वह भागने लगा।
इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, दोनों पैरों में लगी गोली; ज्वैलर्स लूटकांड में अहम खुलासे
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-development-authoritys-initiative/
पुलिस टीम ने उसका पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया, जिसमें बदमाश के दोनों पैरो में गोली लग गई। घायल बदमाश ने अपना नाम अभिषेक पुत्र लवकुश निवासी ग्राम बहेटा हाजीपुर थाना लोनी बोर्डर गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष बताया और उसके कब्जे से हत्यार व नगदी बरामद हुई है। बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मानसी ज्वैलर्स के यहां हुई लूट में कपिल और मनीष को उसने ही चोरी की मोटर साइकिल स्पलेन्डर और स्विग्गी , बलिनकिट की ड्रैस उपलब्ध करायी गयी थी।